Edited By Utsav Singh,Updated: 18 Nov, 2024 05:05 PM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी के "एक हैं तो सेफ हैं" नारे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि PM मोदी और उनकी सरकार गौतम अडानी के हितों को प्राथमिकता दे रही है और महाराष्ट्र के लोगों की बजाय...
नेशनल डेस्क : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी के "एक हैं तो सेफ हैं" नारे पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि PM मोदी और उनकी सरकार गौतम अडानी के हितों को प्राथमिकता दे रही है और महाराष्ट्र के लोगों की बजाय व्यवसायिक टाइकून के फायदे को बढ़ावा दे रही है। इसके बाद, भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया और कांग्रेस और गांधी परिवार पर घोटालों में लिप्त रहने का आरोप लगाया।
संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोला
भा.ज.पा. के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी की मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को "निचले स्तर" का करार दिया। उन्होंने कहा कि "कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के नेता द्वारा तिजोरी के आसपास ड्रामा करना शोभा नहीं देता।" संबित पात्रा ने इस दौरान शिवसेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का भी जिक्र किया, जिन्होंने राहुल गांधी को लेकर अपने विचार व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा अरे उस छोटा पोपट के बारे में मुझसे मत पूछो'।
संबित पात्रा ने "सेफ" शब्द का अर्थ समझाया
संबित पात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के "एक हैं तो सेफ हैं" नारे में "सेफ" शब्द का अर्थ सुरक्षा से है, जिसका मतलब है कि पीएम मोदी भारतीय नागरिकों को घुसपैठियों से सुरक्षित रखना चाहते हैं। उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि "सेफ" का अर्थ तिजोरी से समझना उनकी गलती है, क्योंकि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही घोटाले और भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार रही है।
गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के आरोप
भा.ज.पा. प्रवक्ता ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर कई बड़े घोटालों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "नेशनल हेराल्ड, 2जी, कोल स्कैम, और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे मामलों में घोटाले हुए हैं, और इन घोटालों के पैसे गांधी परिवार की तिजोरी में बंद हैं।" पात्रा ने यह भी कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों आरोपित हैं, लेकिन दोनों बेल पर बाहर हैं।
राहुल गांधी ने "धारावी पुनर्विकास परियोजना" पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार गौतम अडानी के व्यवसायिक हितों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने "धारावी पुनर्विकास परियोजना" को लेकर भी सवाल उठाए। उनका कहना था कि इस परियोजना के टेंडर को एक खास व्यक्ति को देने के लिए पूरी राजनीतिक मशीनरी का इस्तेमाल किया जा रहा है। राहुल ने आरोप लगाया कि इस परियोजना के पीछे एक "विशेष लाभार्थी" है और यह पूरी तरह से अनुचित है।
उद्धव ठाकरे के वादे का समर्थन
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेता उद्धव ठाकरे द्वारा किए गए वादे का भी समर्थन किया। उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वे धारावी पुनर्विकास परियोजना के टेंडर को रद्द करेंगे। राहुल गांधी ने इस वादे को सही बताते हुए कहा कि यह परियोजना केवल एक व्यक्ति के फायदे के लिए की जा रही है और इसका विरोध किया जाना चाहिए।
राहुल गांधी और भाजपा के बीच यह तकरार महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ा मुद्दा बन गया है। राहुल गांधी जहां सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि वह अडानी के हितों को बढ़ावा दे रही है, वहीं भाजपा ने गांधी परिवार पर घोटालों का आरोप लगाया है। यह राजनीति का घमासान आने वाले चुनावों में और तेज हो सकता है।