mahakumb

टूट गया युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में ठोके 39 रन (VIDEO)

Edited By Rahul Singh,Updated: 20 Aug, 2024 12:44 PM

samoa vs vanuatu darius visser hit 39 runs in one over

समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने मंगलवार को राजधानी शहर एपिया में टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर में वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया।

नई दिल्ली : समोआ के मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरियस विसेर ने मंगलवार को राजधानी शहर एपिया में टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर में वनातु के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया। विसेर ने तेज गेंदबाज नलिन निपिको के एक ओवर में छह छक्के मारे। इस ओवर में तीन नोबॉल भी शामिल थीं जिससे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का नया रिकॉर्ड बन गया। 

इस 28 वर्षीय बल्लेबाज का यह केवल तीसरा टी20 मैच था। उन्होंने 62 गेंदों में पांच चौकों और 14 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। इससे पहले पांच अवसरों पर किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 36 रन दिए। इन गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड (2007), अकिला धनंजय (2021), करीम जन्नत (2024), कामरान खान (2024) और अजमतुल्लाह उमरजई (2024) शामिल हैं। 

टूटा युवराज सिंह का वर्ल्ड रिक़ॉर्ड

साथ ही इस पारी के साथ पूर्व भारतीय सिक्सर युवराज सिंह का वर्ल्ड रिक़ॉर्ड टूट गया, जिनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिक़ॉर्ड था। उन्होंने 2007 टी20 विश्व कप में लगातार एक ओवर में 6 छ्क्के लगाकर 36 रन बनाए थे। इसके बाद कुछ बल्लेबाजों ने भी यह काम किया, लेकिन उनसे ज्यादा रन नहीं बना पाए थे। हालांकि, अब विसेर ने 39 रन बनाकर सबको पीछे छोड़ दिया और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए।


शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज

विसेर इस प्रारूप में शतक बनाने वाले समोआ के पहले बल्लेबाज हैं। उनकी इस पारी के बावजूद समोआ की टीम 174 रन पर आउट हो गई। विसेर के बाद उनकी टीम की तरफ से दूसरा सर्वोच्च स्कोर कप्तान कालेब जसमत का 16 रन था। वनातु की टीम ने इसके जवाब में अच्छी चुनौती पेश की लेकिन आखिर में वह नौ विकेट पर 164 रन ही बना पाई और 10 रन से मैच हार गई। 

टी20 इंटरनेशनल मैचों में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन
39 — डेरियस विसर (समोआ) Vs वैन, 2024

36 — युवराज सिंह (भारत) Vs इंग्लैंड, 2007

36 — कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) Vs श्रीलंका, 2021

36 — रोहित शर्मा/रिंकू सिंह (भारत) Vs अफ़ग़ानिस्तान, 2024

36 — दीपेन्द्र सिंह ऐरी (नेपाल) Vs कतर, 2024

36 — निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज )Vs अफ़ग़ानिस्तान, 2024

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!