Edited By Parminder Kaur,Updated: 29 Mar, 2024 05:22 PM
Samsung Galaxy S23 Ultra सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने कुछ दिन पहले अपनी मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट सेल शुरू की है। इस सेल में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को 90,000 रुपये से कम कीमत में इस फोन को लिस्ट किया है।
गैजेट डेस्क. Samsung Galaxy S23 Ultra सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने कुछ दिन पहले अपनी मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट सेल शुरू की है। इस सेल में कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा को 90,000 रुपये से कम कीमत में इस फोन को लिस्ट किया है।
कीमत
Samsung Galaxy S23 Ultra के 12GB+256GB को 1,24,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।
कंपनी इस पर 35,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा आप इस फोन को सैमसंग एक्सिस बैंक इनफिनिट कार्ड से खरीद के 10% या 5,000 रुपये तक का कैशबैक का ला पा सकते हैं, जिसके बाद इसकी कीमत 84,999 रुपये हो जाएगी।
फ्लिपकार्ट इस फोन पर सैमसंग एक्सिस बैंक सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड, एचएसबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर भी छूट दे रहा है।
स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले- इस फोन में क्वाड HD+ रेजोल्यूशन, 1750nits पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है।
प्रोसेसर- Samsung Galaxy S23 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है।
कैमरा- इस फोन में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 200MP सैमसंग ISOCELL HP2 सेंसर, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस,10MP टेलीफोटो लेंस और एक 10MP कैमरा शामिल है। इस हैंडसेट में 12MP का फ्रंट शूटर है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के समय काम आता है।
बैटरी- इस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है।