mahakumb

भारत में लॉन्च हुई Samsung Galaxy S25 Series, जानें क्या है कीमत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Jan, 2025 05:08 PM

samsung galaxy s25 series launched in india

Samsung Galaxy S25 Ultra Series भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल शामिल हैं। अगर आप भी किसी मॉडल को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो  प्री-ऑर्डर पहले से ही ऑनलाइन और...

गैजेट डेस्क. Samsung Galaxy S25 Series भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra मॉडल शामिल हैं। अगर आप भी किसी मॉडल को लेने के बारे में सोच रहे हैं तो  प्री-ऑर्डर पहले से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर लाइव हैं। 


कीमत

PunjabKesari
Samsung Galaxy S25 की कीमत 80,999 रुपए (128GB), Samsung Galaxy S25 Plus की कीमत 99,999 रुपए (256GB) और Samsung Galaxy S25 Ultra की कीमत 1,29,999 रुपए (256GB) है। 


Specifications

PunjabKesari


Samsung Galaxy S25

Samsung Galaxy S25 में 6.2-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें विज़न बूस्टर और एडेप्टिव कलर टोन का सपोर्ट भी है। यह फोन Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का वाइड कैमरा और 10MP का टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) शामिल है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा सेंसर है। 12GB रैम और 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया गया है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसके अलावा इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन को 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 5G, Wi-Fi 7, Bluetooth v5.4 और IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग भी दी गई है।

Samsung Galaxy S25 Plus

PunjabKesari

इस मॉडल में 6.7-इंच की QHD+ डिस्प्ले है, जो गैलेक्सी S25 की 6.2-इंच FHD+ डिस्प्ले से बड़ी है। इसके अलावा यह फोन भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। इसमें 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन हैं। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,900mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 30 मिनट में फोन 65% तक चार्ज हो सकता है।


Samsung Galaxy S25 Ultra

Samsung S25 Ultra में 6.9-इंच की QHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसमें विज़न बूस्टर और एडेप्टिव कलर टोन का सपोर्ट भी है। यह फोन भी Android 15 बेस्ड One UI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसका कैमरा सेटअप बहुत पावरफुल है। इसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP का 5x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस और 10MP का 3x ऑप्टिकल जूम टेलीफोटो लेंस दिया गया है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें 12GB रैम और 256GB, 512GB, और 1TB स्टोरेज विकल्प दिए गए हैं। यह भी Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!