Edited By Radhika,Updated: 07 Feb, 2025 02:59 PM
![samsung galaxy s25 series sale started in india](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_55_136722770samsung-ll.jpg)
इंडिया में Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल शुरु हो चुकी है। इस सीरीज़ में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल्स अवेलेबल हैं। भारत में आज से इनकी सेल शुरु हो गई है।
गैजेट डेस्क: इंडिया में Samsung Galaxy S25 सीरीज की सेल शुरु हो चुकी है। इस सीरीज़ में गैलेक्सी S25, गैलेक्सी S25 प्लस और गैलेक्सी S25 अल्ट्रा मॉडल्स अवेलेबल हैं। भारत में आज से इनकी सेल शुरु हो गई है। आइए जानते हैं कि इन फोन्स की कीमत क्या है और इन्हें खरीदने पर कंपनी क्या ऑफर्स दे रही है।
इतनी है कीमत-
भारत में Galaxy S25 के बेस वेरिएंट की कीमत (12GB+256GB) 80,999 रुपये रखी गई है, जबकि इसके 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 92,999 रुपये चुकाने होंगे। Galaxy S25 Plus के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,11,999 रुपये रखी गई है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_56_083474293samsung-1-.jpg)
Galaxy S25 Ultra सबसे महंगा मॉडल-
सैमसंग की इस सीरीज़ में Galaxy S25 Ultra सबसे महंगा मॉडल है। इसकी शुरुआती प्राइज़ 1,29,999 रुपये है, वहीं इसके 512GB के लिए आपको 1,41,999 रुपये देने होंगे। बता दें कि इसके 1TB वेरिएंट के लिए 1,65,999 रुपये देने पड़ेंगे।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_58_046360672samsung-2-.jpg)
मिलेंगे ये ऑफर-
सैमसंग ने इस फ्लैगशिप सीरीज के डिवाइस खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर्स का ऐलान भी किया है। इस सीरीज़ पर पुराने फोन एक्सचेंज करने पर आपको 9,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा HDFC क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर अतिरिक्त 9,000 रुपये की एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी। HDFC क्रेडिट कार्ड के फुल स्वाइप पर 8,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं। अगर आप इन फोन्स के साथ गैलेक्सी वॉच 7, गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा या गैलेक्सी बड्स 3 खरीदते हैं तो उसे 18,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।