Edited By Rohini Oberoi,Updated: 12 Mar, 2025 02:38 PM
अगर आप सैमसंग के नए लैपटॉप का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है। Samsung ने अपनी नई Galaxy Book 5 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 Pro 360 और Galaxy Book 5 360 तीन मॉडल शामिल हैं। ये लैपटॉप Intel...
नेशनल डेस्क। अगर आप सैमसंग के नए लैपटॉप का इंतजार कर रहे थे तो आपके लिए खुशखबरी है। Samsung ने अपनी नई Galaxy Book 5 सीरीज भारत में लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में Galaxy Book 5 Pro, Galaxy Book 5 Pro 360 और Galaxy Book 5 360 तीन मॉडल शामिल हैं। ये लैपटॉप Intel Core Ultra (Series 2) प्रोसेसर से लैस हैं जिसमें Neural Processing Unit (NPU) दिया गया है। यह 47 TOPS तक की AI प्रोसेसिंग पावर प्रदान करने में सक्षम है। ये लैपटॉप Copilot+ PC कैटेगरी में आते हैं और AMOLED डिस्प्ले के साथ 3K रेजोल्यूशन तक का सपोर्ट देते हैं।
Samsung Galaxy Book 5 सीरीज की भारत में कीमत
➤ Galaxy Book 5 Pro – ₹1,31,990 से शुरू
➤ Galaxy Book 5 Pro 360 – ₹1,55,990 से शुरू
➤ Galaxy Book 5 360 – ₹1,14,990 से शुरू
इन लैपटॉप्स की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और बिक्री 20 मार्च से शुरू होगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक Galaxy Buds 3 Pro को सिर्फ ₹2,999 में खरीद सकते हैं जबकि इसकी असली कीमत ₹19,999 है।

Galaxy Book 5 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
➤ ऑपरेटिंग सिस्टम: Windows 11 प्री-इंस्टॉल्ड
➤ प्रोसेसर: Intel Core Ultra 5 और Ultra 7, Intel Arc GPU
➤ रैम: 16GB और 32GB ऑप्शन
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से जूझ रही महिलाएं, 40 की उम्र में हो रहा मेनोपॉज, समय पर इलाज न मिलने से बढ़ रहीं बीमारियां
स्टोरेज: 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट
Samsung का दावा है कि नया Lunar Lake CPU-GPU आर्किटेक्चर और NPU पुराने वर्जन की तुलना में 3 गुना ज्यादा AI प्रोसेसिंग पावर और 40% कम SoC पावर खपत करता है। इसके अलावा ये लैपटॉप Galaxy AI फीचर्स जैसे AI Select और Photo Remaster को भी सपोर्ट करते हैं।
: डिस्प्ले और डिजाइन
➤ Galaxy Book 5 Pro – 14-इंच 3K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
➤ Galaxy Book 5 Pro 360 – 16-इंच 3K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
➤ Galaxy Book 5 360 – 15.6-इंच FHD AMOLED डिस्प्ले, 60Hz रिफ्रेश रेट
: ऑडियो और कैमरा
➤ Galaxy Book 5 Pro और Pro 360 – Dolby Atmos क्वाड स्पीकर
➤ Galaxy Book 5 360 – स्टीरियो स्पीकर्स
➤ वेबकैम – सभी मॉडल्स में 2MP (1080p Full HD) कैमरा

: बैटरी परफॉर्मेंस
➤ Galaxy Book 5 Pro – 63.1Wh बैटरी
➤ Galaxy Book 5 Pro 360 – 76.1Wh बैटरी
➤ Galaxy Book 5 360 – 68.1Wh बैटरी
कंपनी का दावा है कि ये लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 25 घंटे तक चल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: VIDEO: ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी-रैना ने जमाया रंग, 'दमा दम मस्त कलंदर' पर जमकर थिरके
Samsung Galaxy Book 5 सीरीज क्यों है खास?
इस सीरीज के लैपटॉप Microsoft Phone Link, Quick Share, Multi-Control जैसे Galaxy AI फीचर्स के साथ आते हैं जो मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी को आसान बनाते हैं। इसके अलावा Samsung Knox सिक्योरिटी की मदद से यह डिवाइस सुरक्षा के मामले में भी बेहतरीन साबित होते हैं। अगर आप एक AI-पावर्ड लैपटॉप की तलाश में हैं तो Samsung Galaxy Book 5 सीरीज आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है।