Edited By Rahul Rana,Updated: 11 Dec, 2024 02:01 PM
![sanjay malhotra takes charge as the 26th governor of rbi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_14_01_416674525sanjaysingh-ll.jpg)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वे आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने गए हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। संजय मल्होत्रा ने आरबीआई मुख्यालय में अपने predecessor शक्तिकान्त दास...
नेशनल डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। वे आरबीआई के 26वें गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालने गए हैं। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा। संजय मल्होत्रा ने आरबीआई मुख्यालय में अपने predecessor शक्तिकान्त दास का स्थान लिया है।
चुनौतियों से घिरी भारतीय अर्थव्यवस्था
संजय मल्होत्रा ऐसे समय में केंद्रीय बैंक की कमान संभाल रहे हैं जब भारतीय अर्थव्यवस्था धीमी वृद्धि दर और ऊंची महंगाई दर की चुनौती से जूझ रही है। मल्होत्रा के सामने महंगाई नियंत्रण और आर्थिक सुधारों के बीच संतुलन बनाने की चुनौती होगी।
सौम्य और सहकारी दृष्टिकोण
नए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा को एक सौम्य और सहकारी अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कार्यभार संभालने से पहले कहा था कि उनका उद्देश्य सभी दृष्टिकोणों को समझना और अर्थव्यवस्था के लिए सर्वोत्तम कार्य करना होगा। उनका मानना है कि कीमतों को अकेले रिजर्व बैंक नहीं संभाल सकता इसके लिए सरकार की भी मदद की आवश्यकता है।
संजय मल्होत्रा का करियर और अनुभव
संजय मल्होत्रा राजस्थान के 1990 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और उनके पास बिजली, वित्त, और टैक्सेशन जैसे क्षेत्रों में तीन दशकों का अनुभव है। इससे पहले वे वित्त मंत्रालय में राजस्व सचिव के रूप में कार्य कर चुके थे। इसके अलावा वे वित्तीय सेवाओं के विभाग के सचिव भी रह चुके हैं।
उनके नेतृत्व में भारतीय रिजर्व बैंक के लिए नए आर्थिक और वित्तीय रास्ते खुले रहने की उम्मीद जताई जा रही है।