संजय राउत के भाई ने किया महिलाओं का अपमान, शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा 'बकरी'

Edited By Parminder Kaur,Updated: 04 Nov, 2024 11:50 AM

sanjay raut brother called female candidate of shinde faction goat

शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को "बकरी" कहकर संबोधित किया। इससे पहले शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत ने भी शिंदे...

नेशनल डेस्क. शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने हाल ही में महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। उन्होंने शिवसेना शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को "बकरी" कहकर संबोधित किया। इससे पहले शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत ने भी शिंदे गुट की उम्मीदवार शायना एनसी को "माल" कहकर विवाद खड़ा किया था। अब एक बार फिर उद्धव गुट के नेता ने बदजुबानी की है।

PunjabKesari
सुनील राउत का एक विवादित वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उनके सामने कोई उम्मीदवार नहीं है। मैं 10 साल से विधायक हूँ। अब जब कोई उम्मीदवार नहीं मिला तो बकरी को लाकर मेरे सामने खड़ा कर दिया। अब बकरी सामने आई है तो बकरे को सिर झुकाना ही पड़ेगा।

PunjabKesari
सुनील राउत विक्रोली विधानसभा से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ वे चुनाव जीतेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। इस बार शिवसेना शिंदे गुट ने सुवर्णा करंजे को अपना उम्मीदवार बनाया है।

सुनील राउत ने यह भी कहा कि मुसलमान हमेशा उनकी पार्टी के साथ हैं और आज की तारीख में मुसलमान सबसे ज्यादा उद्धव ठाकरे के साथ हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में उत्तर पूर्व मुंबई की सीट पर मुस्लिमों ने एकतरफा वोट किया और उनके उम्मीदवार संजय पाटिल ने बंपर जीत हासिल की।

बता दें महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा, जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। यह स्थिति राज्य की राजनीतिक हलचल में और बढ़ोतरी कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!