Edited By Anu Malhotra,Updated: 28 Mar, 2025 03:02 PM

IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का रवैया इस सीजन काफी बदलता हुआ नजर आया। पिछले सीजन के केएल राहुल के साथ विवाद के बाद जहां उनका गुस्सा और आलोचना का सामना हुआ था, वहीं इस बार उनका अपने खिलाड़ियों के साथ बर्ताव काफी दिल छूने वाला...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका का रवैया इस सीजन काफी बदलता हुआ नजर आया। पिछले सीजन के केएल राहुल के साथ विवाद के बाद जहां उनका गुस्सा और आलोचना का सामना हुआ था, वहीं इस बार उनका अपने खिलाड़ियों के साथ बर्ताव काफी दिल छूने वाला था। खासतौर पर ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर के प्रति उनकी स्नेहभावनाएं सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
गुरुवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में लखनऊ की शानदार जीत के बाद संजीव गोयनका का प्यार और समर्थन खिलाड़ियों के लिए साफ तौर पर दिखा। पंत के खराब फॉर्म के बावजूद मैच के बाद गोयनका ने उन्हें गले लगाकर शाबाशी दी। वहीं, शार्दुल ठाकुर को भी उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के बाद सम्मानित किया और हाथ जोड़कर प्रणाम किया। गोयनका ने कहा, "पर्पल कैप ऐसे ही नहीं मिलती है," और यह भी कहा कि पहली जीत हमेशा खास होती है।
बता दें कि पिछले सीजन में लखनऊ की हार के बाद गोयनका का गुस्सा कैमरे के सामने खुलकर सामने आया था, और उनकी आलोचना भी हुई थी। इस बार उनका अलग रूप देखने को मिला। पंत को 27 करोड़ रुपये देकर टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अब तक उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत कुछ खास नहीं रहा है। दिल्ली के खिलाफ बिना खाता खोले आउट होने के बाद, हैदराबाद के खिलाफ भी पंत ने सिर्फ 15 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बावजूद, संजीव गोयनका उनका हौंसला बढ़ाते नजर आए। लखनऊ अब अपने अगले मैच में 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलेगी, और गोयनका की यह ताजगी और टीम के प्रति प्यार इस सीजन में एक नई उम्मीद लेकर आया है।