Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Oct, 2024 05:02 PM
पंजाब के लोगों के लिए 'सरकार आपके द्वार' योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सभी वर्ग के नागरिकों का समय भी बचा है और सभी काम घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं। इस योजना में 43 सरकारी सेवाओं को शामिल किया गया है।
नेशनल डेस्क: पंजाब के लोगों के लिए 'सरकार आपके द्वार' योजना चलाई जा रही है। इसके तहत सभी वर्ग के नागरिकों का समय भी बचा है और सभी काम घर बैठे ही पूरे हो जाते हैं। इस योजना में 43 सरकारी सेवाओं को शामिल किया गया है।
लोग 1076 नंबर पर अपनी अपॉइंटमेंट बुक करते हैं और सेवा अधिकारी उनके घरों पर जाकर प्रविष्टियां करते हैं। जब दस्तावेज पूरे हो जाते हैं तो उन्हें लोगों के घरों तक पहुंचा दिया जाता है। लोगों का कहना है कि भगवंत मान की सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। इस योजना के तहत लोगों की मुश्किलें खत्म हो गई हैं और उनके सारे काम घर बैठे ही हो जा रहे हैं।