Edited By Anu Malhotra,Updated: 25 Mar, 2025 12:20 PM
मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति की पिटाई करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो घरेलू हिंसा के एक नए पहलू को उजागर करता है, जिसमें पत्नी द्वारा पति के साथ मारपीट की जा रही...
नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्नी अपने पति की पिटाई करती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो घरेलू हिंसा के एक नए पहलू को उजागर करता है, जिसमें पत्नी द्वारा पति के साथ मारपीट की जा रही है, और इस घटना में पति बचने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है।
यह वीडियो कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप का है, जहां पीड़ित पति की पहचान अंकित आसवानी के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में अंकित अपनी मां से मदद की गुहार लगाते हुए नजर आते हैं, जबकि पत्नी ज्योति उन्हें कमरे में बंदकर मार रही है। दोनों के बीच घरेलू विवाद बढ़ने के कारण इस मामले में कोर्ट में भी केस चल रहा है।
लव मैरिज
अंकित और ज्योति ने चार साल पहले सव मैरिज की थी लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा। पति पर पत्नी ने मारपीट और निजी खर्च के लिए पैसे न देने का आरोप लगाया है। मामले को और बढ़ते देख अंकित ने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया, ताकि वह अपनी पत्नी की हिंसा का सबूत जुटा सके।
सीसीटीवी में कैद घटना
गति रविवार को जब पत्नी ज्योति ने अंकित को कमरे में बंदकर पीटा, तो यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में अंकित जमीन पर गिरकर अपनी जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगा रहा है। उसकी मां ने जब ज्योति को डांटा तो वह पति को छोड़कर दूसरे कमरे में चली गई। वीडियो सामने आने के बाद अंकित ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अंकित ने पत्नी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि पत्नी के मारपीट करने की घटनाएं तब से बढ़ गई हैं, जब उसके पिता का निधन हुआ, और वह लगातार पैसे की मांग भी कर रही है। अंकित ने यह भी कहा कि पत्नी 10 लाख रुपए की डिमांड कर रही है, जिससे उसका परिवार काफी परेशान है। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी ने इस मामले की जांच शुरू करने की बात कही है और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।