Edited By Radhika,Updated: 16 Dec, 2024 02:22 PM
बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आपराधिक मानहानि को लेकर नोटिस जारी किया है। बांसुरी के खिलाफ यह याचिका आम आदमी पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री और विधायक सत्येंद्र जैन ने फाइल करवाई है।
नेशनल डेस्क: बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आपराधिक मानहानि को लेकर नोटिस जारी किया है। बांसुरी के खिलाफ यह याचिका आम आदमी पार्टी के नेता, पूर्व मंत्री और विधायक सत्येंद्र जैन ने फाइल करवाई है। याचिका दायर होने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया।
सत्येंद्र जैन ने बांसुरी स्वराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 अक्टूबर, 2023 को एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस संबंध में कोर्ट ने ने स्वराज को 20 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है। इसी दौरान ही कोर्ट इस मामले में सत्येंद्र जैन और उनके दो गवाहों के बयान दर्ज करेगी।
सत्येंद्र जैन का दावा है कि, "बांसुरी स्वराज ने झूठा दावा किया कि उनके घर से 3 करोड़ रुपये बरामद हुए और उनके घर से 1.8 किलोग्राम सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद किए गए थे।"