सौंद ने 'युद्ध नशों  विरुद्ध' मुहिम से पंचायतों को जोड़ने की शुरुआत की

Edited By Archna Sethi,Updated: 20 Mar, 2025 07:13 PM

saund started connecting panchayats with  war against drugs  campaign

सौंद ने 'युद्ध नशों  विरुद्ध' मुहिम से पंचायतों को जोड़ने की शुरुआत की


चंडीगढ़, 20 मार्च:(अर्चना सेठी) पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में शुरू किए गए 'युद्ध नशों  विरुद्ध' मुहिम को आज उस समय बड़ा समर्थन मिला जब डेरा बस्सी  क्षेत्र के सरपंचों और पंचायतों ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा की पहल पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद की उपस्थिति में इस मुहिम को हर प्रकार से सहयोग देने की घोषणा की।

ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाने के लिए अब कड़े कदम उठाने का समय आ गया है।  नशा बेचने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो वे यह काम छोड़ दें या फिर पंजाब छोड़ दें। उन्होंने कहा कि पंजाब के युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाकर, उनका इलाज कराकर और उन्हें पुनर्वासित कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के अवैध कब्जे वाली संपत्तियों को पूरी कानूनी प्रक्रिया के बाद गिराया जा रहा है ताकि ऐसे समाज विरोधी तत्वों को सख्त संदेश मिल सके। उन्होंने कहा कि पंजाब में उद्योगों को बढ़ावा देकर बेरोजगारी को समाप्त किया जाएगा ताकि युवा रोजगार में लगें और नशों की ओर ध्यान न दें।

मंत्री सौंद ने बताया कि सरकार द्वारा प्रदेश के 12,336 गांवों में अगले वित्तीय वर्ष में तालाबों की सफाई का कार्य पूरा कर, पानी के नमूने जांचकर इसे सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। जिन तालाबों के पानी की रिपोर्ट सही नहीं आएगी, उन्हें सींचेवाल और थापर मॉडल के तहत लाकर ट्रीटमेंट प्लांट लगाए जाएंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि सरकार द्वारा 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों की संपर्क सड़कों का पुनर्निर्माण और आवश्यक मरम्मत की जाएगी। इसके अलावा, प्रत्येक गांव में खेल का मैदान बनाया जाएगा ताकि युवाओं को खेलों से जोड़ा जा सके। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे अपने स्तर पर भी पहल करते हुए गांवों के विकास के लिए वित्तीय संसाधन जुटाएं, जो प्रवासी पंजाबियों या उद्योगपतियों के सहयोग से भी संभव हो सकता है।

पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरस्ट ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि नशे के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई में सभी का सहयोग आवश्यक है। विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने कहा कि जब पूरे पंजाब में 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम तेजी से चल रहा है, तो ऐसे में पंचायतों को इस अभियान से जोड़ने की यह पहल डेरा बस्सी  क्षेत्र से शुरू होना शुभ संकेत है। उन्होंने बताया कि अपने क्षेत्र की लगभग 92 पंचायतों के लिए सरकार से 9.10 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रांट प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने मंत्री सौंद को बताया कि नशे के खिलाफ अभियान को डेरा बस्सी  क्षेत्र में भरपूर समर्थन मिल रहा है।

जिला पुलिस ने बताया कि डेराबसी के त्रिवेदी कैंप, डेरा बस्सी  और दयालपुरा, जीरकपुर में स्थित ड्रग हॉटस्पॉट्स पर लगातार छापेमारी के दौरान 21 मामलों में 52 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 15 किलो अफीम, 1 किलो 290 ग्राम कोकीन, 3 किलो गांजा, 2 किलो 700 ग्राम चरस, 118 ग्राम हेरोइन, 684 नशीली गोलियां, 13.5 लीटर शराब, 700 ग्राम भुक्की और 3.31 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। इसके अलावा, एनडीपीएस की धारा 27(ए) के तहत नशीले पदार्थों की कमाई से खरीदा गया घरेलू सामान भी जब्त किया गया है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!