Breaking




Saurabh Murder Case: जेल में मुस्कान के प्रेग्नेंसी के लक्षण से मचा हड़कंप, मेडिकल जांच के आदेश

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Apr, 2025 08:27 PM

saurabh murder case is muskaan pregnant

मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में एक और नया मोड़ सामने आया है। पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उल्टियों की शिकायत के बाद महिला कैदी मुस्कान में प्रेग्नेंसी के प्राथमिक लक्षण देखे गए हैं।

नेशनल डेस्क: मेरठ के चर्चित सौरभ मर्डर केस में एक और नया मोड़ सामने आया है। पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। उल्टियों की शिकायत के बाद महिला कैदी मुस्कान में प्रेग्नेंसी के प्राथमिक लक्षण देखे गए हैं। अब जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक जेल में ही उसकी जांच करेंगी। इस घटना ने न सिर्फ जेल प्रशासन को सतर्क कर दिया है बल्कि एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है – अगर मुस्कान गर्भवती पाई जाती है तो गर्भ में पल रहा बच्चा उसके पति का है या प्रेमी साहिल का?

जेल में बिगड़ी मुस्कान की तबीयत
शनिवार को मेरठ जेल में बंद मुस्कान की तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे लगातार उल्टियां हो रही थीं। मेडिकल स्टाफ ने यह लक्षण सामान्य नहीं माने और आशंका जताई कि यह प्रेग्नेंसी का संकेत हो सकता है। तुरंत जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर की मांग की और अब विशेषज्ञ महिला चिकित्सक मुस्कान की जांच करेंगी।

जेल प्रशासन सतर्क, जांच के बाद होगा खुलासा
जेल प्रशासन के अनुसार मुस्कान जब 19 मार्च को जेल लाई गई थी तो उसका सामान्य मेडिकल परीक्षण हुआ था और वह पूरी तरह स्वस्थ पाई गई थी। लेकिन अब अचानक तबीयत बिगड़ना और उल्टियों जैसे लक्षणों ने कई आशंकाएं खड़ी कर दी हैं। अगर मुस्कान गर्भवती पाई जाती है तो यह केस और अधिक पेचीदा हो जाएगा।

पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद है मुस्कान
तीन मार्च को मेरठ के इंद्रानगर मोहल्ले में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया था। मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की निर्मम हत्या कर दी थी। सौरभ को पहले नशे की हालत में किया गया और फिर एक के बाद एक चाकुओं से गोद दिया गया। हत्या के बाद शव के टुकड़े किए गए। सिर और दोनों हाथों को काटकर अलग कर दिया गया था।

हत्या के बाद शव के किए थे टुकड़े
हत्या के बाद मुस्कान और साहिल ने सौरभ के शव को बाथरूम में ले जाकर टुकड़ों में काटा और सिर तथा हाथों को बैग में भरकर घर से बाहर ले गए। पुलिस जांच में पता चला कि इस नृशंस हत्या को 'वध' नाम दिया गया था। दोनों आरोपियों ने किसी तरह की दया नहीं दिखाई बल्कि योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया।

जेल सूत्रों की मानें तो मुस्कान अब सुंदरकांड का पाठ कर रही है और साहिल रामायण पढ़ रहा है। दोनों कैदी धार्मिक किताबों का सहारा लेकर जेल में "दयाभाव" अर्जित करने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि जेल प्रशासन और सौरभ के परिजन इसे महज दिखावा मानते हैं।

 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!