Edited By Anu Malhotra,Updated: 27 Mar, 2025 11:49 AM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। इस हत्या के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला की नानी ने पहली बार उसे जेल में मिलने के लिए कदम रखा। यह घटना उस समय हुई जब साहिल की नानी जेल में उसे मिलने पहुंची और...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में हुए सौरभ कुमार हत्याकांड ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। इस हत्या के मुख्य आरोपी साहिल शुक्ला की नानी ने पहली बार उसे जेल में मिलने के लिए कदम रखा। यह घटना उस समय हुई जब साहिल की नानी जेल में उसे मिलने पहुंची और इस दौरान उन्होंने साहिल के लिए कपड़े और नमकीन लाने की बात की। इस बीच वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि साहिल की नानी ने नियमानुसार मुलाकात के लिए पर्ची लगाई थी जिसके बाद उन्हें मिलने दिया गया। जेल अधिकारियों ने यह भी बताया कि साहिल के साथ किसी भी प्रकार की मारपीट या दुर्व्यवहार की खबरें पूरी तरह निराधार हैं। फिलहाल उसे किसी कार्य में नहीं लगाया गया है, क्योंकि जेल के नियमों के अनुसार 10 दिन पूरे होने के बाद ही उसे किसी कार्य में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा साहिल ने स्वयं अपने बाल कटवाने की इच्छा व्यक्त की थी, जिसे जेल प्रशासन ने स्वीकार करते हुए उसे छोटे कटवा दिए हैं।
गौरतलब है कि 3 मार्च को सौरभ कुमार की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े ड्रम में रखकर उन पर सीमेंट का घोल भर दिया था। हत्या के बाद मुस्कान अपनी पांच साल की बेटी को मायके छोड़कर साहिल के साथ हिमाचल घूमने चली गई। हफ्ते भर बाद जब वह वापस आई, तो उसने अपनी मां को इसके बारे में बताया जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया, और उनकी निशानदेही पर शव के टुकड़े ड्रम से बरामद किए गए। हालांकि, मृतक सौरभ के परिवार ने मुस्कान और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि इस हत्याकांड में केवल मुस्कान और साहिल ही नहीं, बल्कि मुस्कान का परिवार भी शामिल है।