Saurabh Murder Case: फांसी देने की बात पर मुस्कान ने उगला सारा सच

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 30 Mar, 2025 09:18 AM

saurabh murder case muskaan revealed the whole truth about hanging

सौरभ राजपूत मर्डर केस के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला से उनकी सरकारी वकील ने मुलाकात की। वे अपने 3 असिस्टेंट के साथ दोनों से मिलने जेल पहुंचीं। चारों ने साहिल और मुस्कान से कुछ सवाल पूछे, जिनके उन्हें जवाब भी मिले।

नेशनल डेस्क: सौरभ राजपूत मर्डर केस के आरोपी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला से उनकी सरकारी वकील ने मुलाकात की। वे अपने 3 असिस्टेंट के साथ दोनों से मिलने जेल पहुंचीं। चारों ने साहिल और मुस्कान से कुछ सवाल पूछे, जिनके उन्हें जवाब भी मिले।

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला मेरठ जेल में हैं। दोनों से उनके परिजनों ने किनारा कर लिया है। दोनों की डिमांड पर सरकारी वकील उपलब्ध कराया गया। उनका केस वकील रेखा जैन लड़ेंगी, जो अपनी टीम एडवोकेट नासिर अहमद, अंबर सहारण और चंद्रिका कौशिक के साथ जेल जाकर साहिल-मुस्कान से मिलीं। दोनों को जेल में अलग-अलग रखा गया है, इसलिए दोनों से अलग-अलग मुलाकात हुई। दोनों ने ही वकालतनामे पर साइन कर दिए है। वकील ने दोनों को FIR की कॉपी और केस समरी की रिपोर्ट भी दिखाई। वहीं वकील रेखा जैन और उनकी टीम ने दोनों से करीब 15 सवाल पूछे, जिनका जवाब भी मिला। आइए जानते हैं कि क्या सवाल-जवाब हुए?

फांसी देने की बात पर मुस्कान ने क्या कहा?

जेल सूत्रों के अनुसार, सरकारी वकील की टीम ने मुस्कान रस्तोगी से पूछा:

मां ने तुम्हें फांसी की सजा देने की बात कही है, क्या वह नाराज हैं?
मुस्कान ने वकील रेखा जैन को बताया कि हां, वह उससे नाराज ही रहती हैं।

साहिल के साथ तुम्हारा रिश्ता क्या है?
मुस्कान ने बताया कि पहले वे सिर्फ दोस्त थे, लेकिन अब वह साहिल से प्यार करती है।

सौरभ के साथ तुम्हारा रिश्ता कैसा था?
मुस्कान ने कहा कि सौरभ बहुत अच्छा इंसान था और वह उसका बहुत ख्याल रखता था, लेकिन अब वह अकेली रह गई है।

मुस्कान और साहिल की पहली मुलाकात कब हुई?
साहिल ने बताया कि वे दोनों साथ पढ़ते थे, वहीं दोस्ती हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया।

सौरभ से झगड़ा कब से था और क्यों?
मुस्कान ने बताया कि पिछले दो साल से दोनों के बीच कड़वाहट बढ़ गई थी, क्योंकि वह खुद को बहुत अकेला महसूस कर रही थी।

साहिल और मुस्कान का रिश्ता किस स्तर तक था?
साहिल ने कहा कि उनका रिश्ता पति-पत्नी की तरह था

क्या तुम सौरभ से तलाक लेना चाहती थी?
मुस्कान ने कहा कि नहीं, वह सौरभ को तलाक नहीं देना चाहती थी

ऐसी क्या वजह थी कि तुम दोनों ने सौरभ की हत्या कर दी?
मुस्कान ने कहा कि हमने कभी सौरभ की हत्या करने का प्लान नहीं बनाया था, यह अचानक हुआ

सौरभ तलाक क्यों नहीं देना चाहता था?
मुस्कान ने बताया कि सौरभ उसे बहुत प्यार करता था, इसलिए वह तलाक के लिए राज़ी नहीं था

वारदात की रात यानी 3-4 मार्च को क्या हुआ था?
मुस्कान ने बताया कि सौरभ अपनी मां के घर से खाना लेकर आया था। दोनों के बीच झगड़ा हुआ, फिर सौरभ बाहर चला गया। कुछ देर बाद वापस आकर उन्होंने डिनर किया और फिर सो गए। रात में जो हुआ, वह गलत था।

परिवार ने साथ क्यों छोड़ दिया?
मुस्कान ने बताया कि परिवार को लगता है कि उसने कुछ बहुत गलत किया है, इसलिए उन्होंने उससे रिश्ता तोड़ लिया

क्या हत्या के वक्त तुम दोनों नशे में थे?
मुस्कान ने स्वीकार किया कि उन्होंने हल्का नशा किया था

क्या तुमने और साहिल ने शादी की थी?
मुस्कान ने कहा कि दोनों ने मंदिर में शादी कर ली थी

सौरभ की हत्या के बाद तुम दोनों कहां गए?
मुस्कान ने बताया कि हत्या के बाद वे हिमाचल चले गए और वहां घूमते रहे

पुलिस तक तुम दोनों कैसे पहुंचे और फिर क्या हुआ?
मुस्कान ने बताया कि वह खुद पुलिस के पास गई थी, जिसके बाद पुलिस ने साहिल को पकड़ा और फिर उन्हें सौरभ के घर ले जाया गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!