Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2025 04:38 PM

मेरठ हत्याकांड जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। वहीं अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए दरअसल, फोरेंसिक टीम के के अनुसार, इस हत्या को अंजाम देने के लिए साहिल और मुस्कान ने सौरभ का गला 10-12 बार काटा, जो एक अत्यंत क्रूर और भयावह कार्य था।
नेशनल डेस्क: मेरठ हत्याकांड जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया। वहीं अब एक रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए दरअसल, फोरेंसिक टीम के के अनुसार, इस हत्या को अंजाम देने के लिए साहिल और मुस्कान ने सौरभ का गला 10-12 बार काटा, जो एक अत्यंत क्रूर और भयावह कार्य था।
सूटकेस छोटा पड़ा तो शव के टुकड़े किए – आरोपी साहिल और मुस्कान ने पहले सौरभ की हत्या की, फिर जब शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, तो उन्हें महसूस हुआ कि वह सूटकेस में नहीं आ पाएगा। इसके बाद उन्होंने उसे काटकर ड्रम में भरा।
गला काटने में 10-12 बार वार – पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के मुताबिक, सौरभ का गला काटने के लिए कई बार वार किए गए, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हुई।
हत्या की वजह क्या थी? – शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि यह मामला प्रेम-प्रसंग और आपसी विवाद से जुड़ा हो सकता है। साहिल और मुस्कान दोनों इस साजिश में शामिल थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की बारीकी से जांच की जा रही है।
हत्या के बाद, आरोपी साहिल और मुस्कान ने खून के धब्बे साफ करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल किया था और फोरेंसिक टीम को कमरे और बाथरूम में 25 जगहों पर खून के निशान मिले, जिनमें बेडशीट, फर्श, दीवारें और चाकू शामिल हैं। इसके अलाव ड्रम से दो चाकू बरामद हुए, जिन पर साहिल और मुस्कान के फिंगरप्रिंट मिले हैं। इन चाकुओं को विस्तृत जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस को हत्याकांड से जुड़े कई अहम सबूत मिले हैं। जिनके आधार परआगे की कार्रवाई की जा रही है।