Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Mar, 2025 01:25 PM

उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, अब मामले में सौरभ की मां ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सौरभ की छह साल की बेटी बार-बार पड़ोसियों से कह रही थी कि "पापा ड्रम में...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई सौरभ राजपूत की हत्या के मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं, अब मामले में सौरभ की मां ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि सौरभ की छह साल की बेटी बार-बार पड़ोसियों से कह रही थी कि "पापा ड्रम में हैं", लेकिन किसी ने भी उस वक्त बच्ची की बात पर विश्वास नहीं किया।

'सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में...'
बता दें कि सौरभ राजपूत, जो मर्चेंट नेवी के अधिकारी थे, की हत्या उनकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की। सौरभ राजपूत, अपनी बेटी का छठा जन्मदिन मनाने के लिए छुट्टी पर मेरठ आए थे। वहीं, 4 मार्च को उनकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने बेरहमी से सौरभ को मार डाला। पुलिस के अनुसार, दोनों ने सौरभ के शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट में छिपा दिया था।

'ड्रम से आ रही थी बदबू'
सौरभ की मां रेनू देवी ने कहा कि मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को मेरे बेटे की हत्या की और फिर छुट्टियां मनाने चले गए। घर के मालिक ने उन्हें कमरे को खाली करने को कहा था। जब वे लौटे, तो मालिक ने मजदूरों को भेजा कमरे को खाली करने के लिए। मजदूरों को ड्रम उठाने में मुश्किल हुई और जब उनसे पूछा गया कि इसमें क्या है, तो मुस्कान ने कहा कि इसमें कचरा भरा हुआ है।" रेनू देवी ने आगे कहा, "जब मजदूरों ने ड्रम खोला तो बदबू आ रही थी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस आने से पहले ही मुस्कान अपने माता-पिता के घर चली गई थी।"
'पीड़ित परिवार को न्याय मिले...'
आरोपी मुस्कान की मां काविता रस्तोगी ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि मुस्कान ने खुद उन्हें बताया था कि उसने सौरभ को मार डाला है। इसके बाद वह मुस्कान सीधे पुलिस के पास ले गई थी। मुस्कान की मां ने कहा कि सौरभ मुस्कान से बहुत प्यार करता था, लेकिन उनकी बेटी ही बदतमीज थी। सौरभ मुस्कान की खुशी के लिए अपने परिवार से भी दूर रहने लगा था। हम चाहते हैं कि पीड़ित परिवार को न्याय मिले।" हालांकि, रेनू देवी ने आरोप लगाया कि मुस्कान के माता-पिता मामले को भटकाने की कोशिश कर रहे थे और उन्हें पहले से ही इस अपराध के बारे में जानकारी थी।

2016 में दोनों ने की थी लव मैरिज
जानकारी के मुताबिक, सौरभ और मुस्कान का रिश्ता शुरुआत से ही तनावपूर्ण था। 2016 में दोनों ने लव मैरिज की थी। सौरभ ने अपनी पत्नी के साथ अधिक समय बिताने के लिए मर्चेंट नेवी की नौकरी छोड़ दी, लेकिन यह निर्णय उनके परिवार को पसंद नहीं आया, जिससे घर में तनाव बढ़ा। इसके बाद सौरभ और मुस्कान ने एक किराए के घर में शिफ्ट किया।

मुस्कान अपने दोस्त साहिल के साथ बना रही थी अवैध संबंध
सौरभ के परिवार का आरोप है कि मुस्कान ने सौरभ से पैसे के लिए शादी की थी। 2019 में मुस्कान और सौरभ की एक बेटी हुई, लेकिन जल्द ही सौरभ को यह पता चला कि मुस्कान अपने दोस्त साहिल के साथ अवैध संबंध बना रही थी, जिससे पति-पत्नी के बीच तनाव बढ़ा और तलाक का विकल्प भी सामने आया। हालांकि, सौरभ ने अपनी बेटी के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तलाक से बचने का निर्णय लिया और मर्चेंट नेवी में वापस शामिल हो गए।