पति की लाश को ड्रम में सिमेंटड करने वाली Killer Wife मुस्कान का ब्वाॅयफ्रेंड संग ‘हनीमून ट्रिप’ के वीडियो वायरल

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Mar, 2025 08:10 AM

saurabh rajput murder meerut muskan sahil  honeymoon

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हत्या, बेवफाई, और क्रूरता की इस कहानी में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की वहशियत का एक ऐसा रूप सामने आया है, जिसने लोगों को सन्न कर दिया है। जिस शख्स ने मुस्कान के लिए...

नेशनल डेस्क: मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। हत्या, बेवफाई, और क्रूरता की इस कहानी में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की वहशियत का एक ऐसा रूप सामने आया है, जिसने लोगों को सन्न कर दिया है। जिस शख्स ने मुस्कान के लिए अपने परिवार से नाता तोड़ लिया, उसी के सीने में खंजर उतारने से मुस्कान के हाथ ज़रा भी नहीं कांपे। पति की हत्या के बाद वह प्रेमी साहिल के साथ मंदिर में शादी रचाने के लिए निकल पड़ी और हनीमून मनाने पहाड़ियों में जा पहुंची।  

इस बेरहमी ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है...
सौरभ और मुस्कान की 6 साल की बेटी पीहू थी, जो इस खौफनाक वारदात से अनजान थी। हत्या से महज तीन दिन पहले, 28 फरवरी को सौरभ ने अपनी बेटी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया था। एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सौरभ, मुस्कान और पीहू खुशी से डांस कर रहे हैं। यह देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता कि मुस्कान के मन में अपने ही पति के कत्ल की साजिश चल रही थी।

पति को मारने के बाद प्रेमी के घर गुजारी रात
मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पहले सौरभ के खाने में नशीली दवा मिलाई। जब वह बेहोश हो गया, तो मुस्कान ने बिना किसी झिझक के खंजर उसके सीने में उतार दिया। इसके बाद साहिल के साथ मिलकर शव के टुकड़े किए और सिर और हाथ काटकर अपने प्रेमी के घर ले गई। उसी रात दोनों ने वहां साथ गुजारी, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

हत्या के बाद हनीमून और पब में जश्न
सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और साहिल मनाली निकल गए, जहां उन्होंने हनीमून मनाया। वहां से कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिनमें दोनों पब में मस्ती कर रहे हैं, शराब के नशे में झूम रहे हैं और पागलों की तरह डांस कर रहे हैं। उनके चेहरों पर न तो पछतावा था, न ही किसी बात की शिकन। फिलहाल अब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जल्द ही इस मामले में कड़ी सजा की उम्मीद जताई जा रही है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!