Muskaan के होने वाले बच्चे को अपनाने को तैयार हुआ सौरभ का परिवार, लेकिन रखी ये शर्त!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 09 Apr, 2025 11:42 AM

saurabh s family is ready to adopt muskaan s future child

मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी जो फिलहाल मेरठ की जिला जेल में बंद हैं के गर्भवती होने की खबर आई है। उनके प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। इस बीच सौरभ के भाई...

नेशनल डेस्क। मेरठ में हुए सौरभ राजपूत मर्डर केस में एक नया मोड़ सामने आया है। सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी जो फिलहाल मेरठ की जिला जेल में बंद हैं के गर्भवती होने की खबर आई है। उनके प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण में गर्भावस्था की पुष्टि हुई है। इस बीच सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने एक बयान जारी किया और कहा कि अगर बच्चा सौरभ का है तो वे उसे गोद लेंगे और उसका पालन-पोषण करेंगे लेकिन इसके लिए वे पहले डीएनए टेस्ट कराना चाहेंगे।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक कटारिया ने मुस्कान की जांच के बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि गर्भवती होने की बात सही है। वहीं सौरभ के भाई ने स्पष्ट किया कि यदि डीएनए टेस्ट में साबित होता है कि बच्चा सौरभ का है तो वह बच्ची को अपना लेंगे और पूरी जिम्मेदारी से पालन करेंगे।

 

यह भी पढ़ें: सुहागरात के बाद थाने पहुंची घरवाली, किया चौंकाने वाला खुलासा, बोली- मेरा पति नपुंसक…

 

हालांकि मुस्कान के परिवार की ओर से इस मामले में अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जेल सूत्रों के मुताबिक मुस्कान से हाल ही में उसकी सास पुष्पा मिलने आई थीं लेकिन अन्य किसी परिवार सदस्य का जेल में आना अभी तक नहीं हुआ है।

जेल अधिकारियों के अनुसार मुस्कान का अल्ट्रासाउंड टेस्ट जल्द ही किया जाएगा ताकि उसकी गर्भावस्था की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सके। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि इस मामले में कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है लेकिन अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के बाद ही अंतिम जानकारी दी जाएगी।

इस पूरे मामले ने अब एक नई जटिलता पैदा कर दी है और देखना होगा कि आगे किस तरह का मोड़ आता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!