Edited By ,Updated: 22 Jul, 2016 05:23 PM
![savji dholkiya druv dholikyan job](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2016_7image_13_21_251575118ddddd-ll.jpg)
अगर किसी करोड़पति बाप का बेटा मजदूरी करते हुए नजर आए तो देखकर सबक हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही कुछ गुजरात के एक डायमंड व्यापारी के बेटे के साथ हुआ।
कोच्चि: अगर किसी करोड़पति बाप का बेटा मजदूरी करते हुए नजर आए तो देखकर सबक हैरान हो जाएंगे। ऐसा ही कुछ गुजरात के एक डायमंड व्यापारी के बेटे के साथ हुआ। सावजी ढोलकिया सूरत में हीरों का कारोबार करते हैं। उनकी कंपनी हरे कृष्णा डायमंड एक्सपोट्र्स 6,000 करोड़ की कंपनी है। 71 देशों में सावजी का कारोबार फैला हुआ है। सावजी उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होनें बोनस में अपने कर्मचारियों को कार और फ्लैट्स दिए थे।
पिता ने रखी बेटे के सामने अनोखी शर्त
जानकारी अनुसार कारोबारी सावजी ने अपने बेटे द्रव्य ढोलकिया को पैसों का महत्तव और काम का महत्तव समझाने के लिए एक महीने तक एक साधारण नौकरी करने को कहा साथ ही सावजी ने अपने बेटे के सामने शर्ते भी रखी जैसे वह अपने पिता की पहचान गुप्त रखेगा। उसे किसी एक जगह पर एक हफ्ते से ज्यादा नौकरी नहीं करनी होगी। वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकता। द्रव्य अमेरिका से मैनेजमेंट की पढाई कर रहे हैं और पिछले दिनों छुट्टियों में भारत आए। सावजी ने अपने बेटे को सिर्फ जेब खर्च के लिए सिर्फ 7,000 रुपए दिए और कहा कि वह इन पैसो का इस्तेमाल जरूरत पडने पर ही करेगा। सावजी अपने बेटे को जिंदगी के अनुभवों की सीख देना चाहते थे।
'पिता की यह शर्त मेरे लिए एक बड़ा चैंलेज था'
मीडिया से बातचीत के दौरान द्रव्य ने बताया कि पिता की यह शर्त मेरे लिए एक बड़ा चैंलेज था। द्रव्य ने कहा कि मैं करीब 60 जगह नौकरी मांगने गया लेकिन सभी ने नौकरी पर रखने से इंकार कर दिया। तब जाकर मुझे पता चला कि लोगों के लिए नौकरी की क्या अहमियत होती है। इसके बाद द्रव्य ने खुद को गुजरात के एक गरीब परिवार का बताया तब जाकर एक बेकरी में नौकरी मिली। इसके बाद एक कॉल सेंटर, जूते की दुकान और मैकडॉनल्ड्स में काम किया। पूरे महीने अलग-अलग जगहों पर काम करने के बाद द्रव्य ने 4,000 रुपए कमाए।
द्रव्य ने कहा कि पूरा एक महीना काम करके मुझे पता चला कि पैसों की जिंदगी में क्या महत्व होता है।