सोशल मीडिया पर वायरल हुआ SBI बैंक के डिप्टी मैनेजर का रेजिग्नेशन लेटर, लोग बोले- आईना दिखाया

Edited By rajesh kumar,Updated: 06 Sep, 2023 08:31 PM

sbi bank employee s resignation letter went viral on social media

इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। Social Media पर कब और क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर रिजाइन लेटर (Resignation Letter) वायरल हो रहा है।

नेशनल डेस्क: इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। Social Media पर कब और क्या वायरल हो जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर रिजाइन लेटर (Resignation Letter) वायरल हो रहा है। दरअसल, एसबीआई बैंक के उप प्रबंधक ने अपने बॉस को ऐसा इस्तीफा लिखकर भेजा है जो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि, जालंधर की एक एस.बी.आई. बैंक शाखा से उपप्रबंधक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने जनरल मैनेजर को पत्र लिखकर कहा कि मेरे इस्तीफे को स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि मैंने चार महीने का नोटिस पीरियड दिया है। इस नोटिस में HR ट्रांसफर पॉलिसी, अत्यधिक दबाव और हायर मैनेजमेंट के बुरे व्यवहार को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं। उनका कहना है कि बुरे व्यवहार के चलते मेरे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ा है। वर्तमान में मेरी स्वास्थ्य स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। मैं हाई बीपी और डिपरेशन जैसी बिमारियों से जूझ रहा हूं।


जीवन में पैसा ही सब कुछ नहीं है
हाल ही में मुझे एसबीआई-मलोट शाखा से जालंधर में ट्रांसफर कर दिया गया। इसका मेरे स्वास्थ्य, मेरे परिवार और मेरे बच्चों की शिक्षा पर बहुत बुरा असर पड़ा  रहा है, जिसके चलते उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है। बैंक कर्मचारी ने अपने त्याग पत्र में लिखा देर तक ऑफिस में काम करना और उच्च अधिकारियों की ओर से धमकी भरे फोन आने के कारण वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे। उन्होंने लिखा, जीवन में सबकुछ पैसा ही नहीं होता। त्याग पत्र में हाल ही में हुई बैठकों का जिक्र कर कहा कि जी.एम. का बात करने का तरीका सही नहीं था ऐसे में इस गंदे माहौल में काम करना आसान नहीं है। 

लोग बोले- आईना दिखाया
बता दें कि, इस रिजाइन लैटर को @idesibanda की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- सिर्फ इस्तीफा नहीं, बल्कि एसबीआई पर तमाचा है। इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक 1.799 लाइक मिल चुके हैं जबकि 649 बार रिपोस्ट किया जा चुका है। इस पोस्ट पर यूजर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आईना दिखाया है। वहीं अन्य ने लिखा- ऐसे और भी युवा बहादुर बैंकरों की जरूरत है। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!