Edited By Radhika,Updated: 06 Mar, 2025 05:58 PM

SBI ने अपने ग्राहकों को वार्निंग देते हुए अलर्ट किया है। बैंक का कहना है कि ग्राहक डीपफेक वीडियो का शिकार हो सकते हैं। ये वीडियो फर्जी किसी व्यक्ति या संस्था की पहचान को गलत तरीके से दिखा सकते हैं। इसलिए SBI ने अपने ग्राहकों से सावधान रहने के साथ-...
नेशनल डेस्क: SBI ने अपने ग्राहकों को वार्निंग देते हुए अलर्ट किया है। बैंक का कहना है कि ग्राहक डीपफेक वीडियो का शिकार हो सकते हैं। ये वीडियो फर्जी किसी व्यक्ति या संस्था की पहचान को गलत तरीके से दिखा सकते हैं। इसलिए SBI ने अपने ग्राहकों से सावधान रहने के साथ- साथ ऐसे वीडियो से बचने की सलाह दी है।
SBI ने डीपफेक वीडियो को लेकर चेतावनी जारी की है। कुछ डीपफेक वीडियो में SBI के टॉप मैनेजमेंट को दिखाया जा रहा है, जो फर्जी स्कीम्स को लॉन्च या प्रमोट करते नजर आ रहे हैं। यह स्कीम्स पूरी तरह से झूठी हैं और बैंक ने साफ किया है कि ऐसी किसी भी स्कीम का न तो बैंक और न ही उसके कर्मचारी समर्थन करते हैं।
SBI ने इन फर्जी वीडियो और स्कीम्स से बचने के लिए एक जनरल नोटिस जारी किया है। इसके लिए Twitter पर भी वॉर्निंग दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों को चेतावनी देते हुए अलर्ट रहने के लिए कहा है। बैंक ने कहा है कि यह नए धोखाधड़ी के तरीके हैं, जिनसे बचने की जरूरत है। बैंक का कहना है कि ये स्कैमर्स नए तरीकों से लोगों को ठगने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं।
डीपफेक वीडियोज बिल्कुल असली वीडियो दिखते हैं, जो AI तकनीक का मदद से तैयार किए जाते हैं। इन वीडियोज में तस्वीरों, आवाज और फुटेज को बदलकर फर्जी वीडियो बनाए जाते हैं। इन स्कैमर्स का मकसद लोगों को ज्यादा रिटर्न लाभ का लालच देना होता है, ताकि वे धोखाधड़ी का शिकार हो जाएं। SBI ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी वीडियोज को पहचानें और तुरंत रिपोर्ट करें।