Supreme Court : बुलडोजर एक्शन पर SC की रोक, कहा- बिना इजाजत न करें तोड़फोड़

Edited By Utsav Singh,Updated: 17 Sep, 2024 05:29 PM

sc ban on bulldozer action do not carry out demolition without permission

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है जिसमें पूरे देश में बुलडोजर के जरिए की जाने वाली तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान...

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है जिसमें पूरे देश में बुलडोजर के जरिए की जाने वाली तोड़फोड़ की कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया। इस आदेश को जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस के वी विश्वनाथन की बेंच ने जारी किया।

यह भी पढ़ें- रेल हादसों की साजिश लंबे समय तक नहीं चल पाएंगी, सरकार जल्द लाएगी सुरक्षा योजना: अमित शाह

आदेश की मुख्य बातें

  1. रोक की स्थिति: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश भर में अगले आदेश तक बुलडोजर द्वारा की जा रही तोड़फोड़ पर रोक रहेगी। इसका मतलब है कि अब इस प्रकार की कार्रवाई अस्थायी रूप से बंद रहेगी।

  2. कुछ छूट: हालांकि, यह आदेश सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सड़कें, गलियाँ, फुटपाथ, वाटर बॉडी, और रेलवे लाइन पर अवैध कब्जों पर लागू नहीं होगा। इसका तात्पर्य है कि इन स्थानों पर अवैध निर्माण या कब्जे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी, लेकिन इसे उचित प्रक्रिया के साथ किया जाएगा।

  3. न्याय का महिमामंडन: सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि बुलडोजर के जरिए न्याय का महिमामंडन और दिखावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अवैध निर्माणों की कार्रवाई को न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही किया जाए।

यह भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर SC में हुई सुनवाई, जानिए कार्ट ने क्या कहा

कोर्ट में क्या हुआ ?

  • सरकारी दलील: सुनवाई के दौरान, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलील दी कि डिमोलिशन की कार्रवाई कानून की प्रक्रिया का पालन करते हुए की गई है और किसी विशेष समुदाय को टारगेट करने का आरोप गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर गलत नरेटिव फैलाया जा रहा है।

  • कोर्ट की प्रतिक्रिया: जस्टिस विश्वनाथन ने कहा कि कोर्ट के बाहर की बातें उनके निर्णय को प्रभावित नहीं करती हैं और अगर कोई भी गैरकानूनी डिमोलिशन का मामला सामने आता है, तो वह संविधान की भावना के खिलाफ होगा। जस्टिस गवई ने स्पष्ट किया कि वे नैरेटिव से प्रभावित नहीं हो रहे और अवैध निर्माण को संरक्षण देने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन उचित प्रक्रिया का पालन जरूरी है।

यह भी पढ़ें- आज नीलाम किए जाएंगे PM मोदी के तोहफे, 600 रुपए से लेकर 8 लाख तक होगी कीमत

सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश सरकारी और न्यायिक प्रक्रिया के बीच एक महत्वपूर्ण संतुलन स्थापित करने का प्रयास है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई उचित और कानूनी प्रक्रिया के तहत की जाए, और किसी भी प्रकार के महिमामंडन या दिखावे की अनुमति न दी जाए।

 

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!