Edited By Anu Malhotra,Updated: 13 Jan, 2025 02:01 PM
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि गोरखपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। गाजियाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे, जबकि गोरखपुर में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। ये निर्णय गिरते तापमान और बढ़ते कोहरे के चलते बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
गाजियाबाद जिला प्रशासन ने इस कदम को बच्चों की सुरक्षा और ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए आवश्यक बताया है। गाजियाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा, "हमारी प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है, और ठंड के प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।" वहीं, गोरखपुर में भी जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कोहरे और गिरते तापमान के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, इसलिए स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है।
वहीं, हरियाणा में शिक्षा विभाग ने 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूली बच्चों के लिए छुट्टियां घोषित की थीं, ताकि वे ठंड से बच सकें। लेकिन अब ठंड के कहर को देखते हुए राज्य सरकार स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ाने पर विचार कर सकती है। पहले के नोटिफिकेशन के अनुसार, 16 जनवरी से स्कूलों का संचालन शुरू होना था, लेकिन रात के समय तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि या तो छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती हैं, या फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जा सकता है।