Breaking




School Timings Change: बच्चों को बड़ी राहत: स्कूलों के समय में बदलाव, जानें नई टाइमिंग

Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Apr, 2025 10:11 AM

school timings change class 1 to 8  all boards class  unnao

उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में भीषण गर्मी और लू के चलते प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों के समय में आज से बदलाव किया गया है। यह आदेश जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है, जिसके तहत अब सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर...

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले में भीषण गर्मी और लू के चलते प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों के समय में आज से बदलाव किया गया है। यह आदेश जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है, जिसके तहत अब सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित होंगे। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू है और अगला आदेश आने तक यथावत रहेगा।

 आदेश में कौन-कौन से स्कूल शामिल?

बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह के मुताबिक, यह आदेश परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त व सभी मान्यता प्राप्त बोर्डों पर लागू होगा। यानी CBSE, ICSE सहित किसी भी बोर्ड के स्कूल अगर कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाते हैं तो उन्हें नए समय का पालन करना होगा।

  क्यों बदला गया समय?

यह निर्णय राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की ओर से जारी हीट वेव एडवाइजरी के तहत लिया गया है। गर्मी के प्रभाव को कम करने और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से ही यह कदम उठाया गया है। उत्तर प्रदेश के शिक्षा निदेशक (बेसिक) के निर्देश पर यह बदलाव हुआ है।

 किन सावधानियों का पालन जरूरी?

एडवाइजरी के अनुसार स्कूलों में:

  • ठंडे पेयजल की व्यवस्था

  • पर्याप्त छायादार स्थान

  • आउटडोर गतिविधियों पर प्रतिबंध जैसी सावधानियों का पालन करना अनिवार्य है। स्कूल प्रबंधन को इन व्यवस्थाओं के लिए निर्देशित किया गया है।

 आदेश की कानूनी प्रक्रिया

इस आदेश के लिए जिलाधिकारी की अनुमति भी प्राप्त की गई है, और सभी संबंधित विभागों को इसकी सूचना भेज दी गई है। आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ औपचारिक विज्ञप्ति जारी की गई है, जिससे पूरे जिले में इस पर अमल हो सके।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!