Edited By Anu Malhotra,Updated: 07 Nov, 2024 09:16 AM
उत्तर प्रदेश में एक स्कूली छात्रा पर कथित रूप से तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि घटना कुशीनगर में हनुमानगंज पुलिस क्षेत्राधिकार के एक गांव में हुई, जिसमें मुख्य आरोपी...
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में एक स्कूली छात्रा पर कथित रूप से तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि घटना कुशीनगर में हनुमानगंज पुलिस क्षेत्राधिकार के एक गांव में हुई, जिसमें मुख्य आरोपी मुकेश राजभर और उसका साथी सूरज राजभर शामिल थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को हमले के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
घटना का खुलासा तब हुआ जब नेबुआ नौरंगिया इलाके के दोनों युवकों ने छात्रा का ध्यान आकर्षित करने में असफल रहने पर उसके चेहरे पर कथित तौर पर तेजाब फेंक दिया। पीड़िता के पिता ने इस मामले में पुलिस से न्याय की मांग की और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, मुकेश नामक युवक को छात्रा से एकतरफा प्यार था और उसने कई बार बातचीत की कोशिश की, लेकिन उसे हर बार इनकार का सामना करना पड़ा। हमले वाले दिन मुकेश ने कथित रूप से खेती में इस्तेमाल होने वाला एक कैमिकल खरीदा और उसे पानी में मिलाकर बोतल में भर लिया। इसके बाद वह सूरज के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर छात्रा के घर पहुंचा और उसके चेहरे पर इसे फेंक दिया।
पीड़िता का हाल
तेजाब हमले से लड़की के चेहरे पर जलन हुई, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उसकी हालत स्थिर है और उसे गंभीर चोट नहीं आई है। उसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
अदालत में पेशी
पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।