Edited By Pardeep,Updated: 25 Nov, 2024 03:51 AM
![schools and colleges will not open in imphal jiribam of manipur right now](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_22_02_54881790400-ll.jpg)
मणिपुर सरकार ने इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में स्कूल और कॉलेज सोमवार से खोलने का अपना फैसला रद्द कर दिया है।
इंफालः मणिपुर सरकार ने इंफाल घाटी और जिरीबाम जिले में स्कूल और कॉलेज सोमवार से खोलने का अपना फैसला रद्द कर दिया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में ताजा हिंसा के मद्देनजर जारी निषेधाज्ञा के कारण इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, बिष्णुपुर, काकचिंग और जिरीबाम में स्कूल और कॉलेज लगभग एक सप्ताह से बंद हैं।
शिक्षा निदेशालय - स्कूल ने रविवार रात जारी ताजा आदेश में कहा, ‘‘राज्य के सभी स्कूलों (जिसमें सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी और केंद्रीय स्कूल शामिल हैं) के लिए सामान्य कक्षाएं फिर से शुरू करने के संबंध में स्कूल फिर से खोलने के दिनांक 24 नवंबर के आदेश को रद्द कर दिया गया है और घाटी के जिलों के सभी स्कूल 25 और 26 नवंबर को बंद रहेंगे।''
अधिकारियों ने कहा कि इसी तरह का आदेश कॉलेजों के लिए भी जारी किया गया। इस बीच, पांच जिलों के प्रशासन द्वारा जारी अलग-अलग अधिसूचनाओं के अनुसार, लोगों को आवश्यक सामान खरीदने में सहूलियत प्रदान करने के लिए घाटी में लागू निषेधाज्ञा आदेशों में सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक ढील दी गई है।