mahakumb

हो गई छुट्टी... 14 फरवरी को बंद रहेंगे स्कूल व दफ्तर, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 13 Feb, 2025 02:32 PM

schools and offices will remain closed on this day

झारखंड सरकार ने 14 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात के मौके पर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है। इस दिन को लेकर सरकार ने अपनी अधिसूचना संख्या-6776, दिनांक 14-10-2024 के तहत वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व और अवसरों पर अवकाश की सूची जारी...

नेशनल डेस्क: झारखंड सरकार ने 14 फरवरी 2025 को शब-ए-बारात के मौके पर राज्य सरकार के सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है। इस दिन को लेकर सरकार ने अपनी अधिसूचना संख्या-6776, दिनांक 14-10-2024 के तहत वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व और अवसरों पर अवकाश की सूची जारी की थी। इस सूची में शब-ए-बारात का अवकाश भी शामिल किया गया है। इस दिन झारखंड में सरकारी दफ्तर व स्कूल बंद रहेंगे।

स्कूलों के लिए विशेष आदेश

इस अवकाश की घोषणा के साथ-साथ झारखंड सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस दिन राज्य के सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। छात्र-छात्राओं के लिए यह दिन छुट्टी का दिन रहेगा। हालांकि, शिक्षा विभाग की ओर से कोई विशेष निर्देश जारी नहीं किया गया है, लेकिन छुट्टी की वजह से स्कूलों में शैक्षिक गतिविधियां प्रभावित नहीं होंगी।

केंद्र सरकार के दफ्तरों पर नहीं पड़ेगा असर

इसके बावजूद केंद्र सरकार के दफ्तरों, जैसे बैंक, बीमा कंपनियां, डाक विभाग, आदि पर कोई असर नहीं पड़ेगा। ये सभी दफ्तर सामान्य दिनों की तरह खुले रहेंगे और अपने कार्यों को जारी रखेंगे। इसका मतलब है कि जो लोग इन दफ्तरों में काम करते हैं, वे इस दिन भी काम करते रहेंगे, और ग्राहकों को कोई भी असुविधा नहीं होगी।

क्यों मनाया जाता है शब-ए-बारात?

शब-ए-बारात एक महत्वपूर्ण इस्लामिक रात होती है, जिसे ईश्वर से माफी और आशीर्वाद की रात माना जाता है। इस रात को मुसलमान उपवास रखते हैं और विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। इसे "माफी की रात" भी कहा जाता है, और यह रात अगले दिन सूर्योदय तक जारी रहती है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!