Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 28 Mar, 2025 07:09 AM

भारत सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को देशभर में राजकीय अवकाश घोषित किया है. इस फैसले के तहत सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यह निर्णय भारत सरकार के...
नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 को देशभर में राजकीय अवकाश घोषित किया है. इस फैसले के तहत सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज और औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. यह निर्णय भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय (DoPT) द्वारा लिया गया है. 27 मार्च 2025 को जारी आधिकारिक ज्ञापन में इस अवकाश की पुष्टि की गई है. इसके तहत सभी मंत्रालयों, विभागों, आयोगों और सरकारी संस्थानों में यह अवकाश लागू रहेगा.

किन-किन जगहों पर रहेगा अवकाश?
-
सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय
-
यूपीएससी, सीवीसी, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग
-
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, केंद्रीय सूचना आयोग
-
अधीनस्थ कार्यालय, स्वायत्त निकाय और औद्योगिक प्रतिष्ठान
-
देशभर के स्कूल और कॉलेज
आंबेडकर जयंती का महत्व
डॉ. भीमराव आंबेडकर को भारतीय संविधान का निर्माता और सामाजिक सुधारक माना जाता है. उन्होंने दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के अधिकारों के लिए संघर्ष किया. उनकी जयंती पर देशभर में सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभिन्न आयोजन किए जाते हैं.