Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Feb, 2025 03:23 PM
![scorpio car bounces like a football on ghazipur purvanchal expressway](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_15_17_475172805fottball-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र में हुई जहां स्कॉर्पियो का टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और वह 8 बार पलट गई। इस हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए हैं।...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यह घटना कासिमाबाद थाना क्षेत्र में हुई जहां स्कॉर्पियो का टायर फटने के बाद कार अनियंत्रित हो गई और वह 8 बार पलट गई। इस हादसे में 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है।
यह भी पढ़ें: Solapur-Pune Highway पर दर्दनाक हादसा: ट्रक, मिनी बस और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की गई जान
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में बैठे सभी लोग दिल्ली से बेगुसराय जा रहे थे। अचानक कार का सामने वाला टायर फट गया जिससे कार का नियंत्रण खो गया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और फिर 8 बार पलटी। हादसा इतना भयंकर था कि देख कर हर कोई हैरान रह गया।
वहीं हादसे का वीडियो हुआ वायरल इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें साफ नजर आ रहा है कि स्कॉर्पियो सड़क पर पलटते हुए कितनी बुरी तरह से घुमती है। यह वीडियो एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल @ag_Journalist पर शेयर किया है। वीडियो को देखने के बाद लोग भी इस दुर्घटना की भयावहता को देखकर हैरान हैं।
वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा। हादसे के बाद काफी देर तक एक्सप्रेसवे पर जाम भी लग गया था लेकिन पुलिस ने रास्ता साफ कर दिया। अब घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।