Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Feb, 2025 01:21 PM
दिल्ली के जंगपुरा में आज आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ 'चोर -...
नेशनल डेस्क। दिल्ली के जंगपुरा में आज आम आदमी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे थे आप कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ 'चोर - चोर' के नारे लगाए। वहीं बीजेपी के कार्यकर्ता मनीष सिसोदिया का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मनीष सिसोदिया की पुलिस से भी बहस हुई।
आम आदमी पार्टी ने इस घटनाक्रम पर आरोप लगाया कि बीजेपी के कार्यकर्ता जंगपुरा में मतदाताओं को पैसे बांट रहे हैं। आप पार्टी ने अपने एक्स अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता एक बिल्डिंग में मतदाताओं को खुलेआम पैसे बांट रहे हैं। आप पार्टी ने इस पर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में हो रहा है।
वहीं बीजेपी ने इस आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी हार को लेकर घबराई हुई है। बीजेपी ने कहा कि जब आप पार्टी के टेबल पर कोई नहीं आ रहा है और बीजेपी के टेबल पर भारी भीड़ देखी जा रही है तो आप पार्टी आरोप लगाने पर मजबूर हो गई है।
दिल्ली में वोटिंग के बीच सीलमपुर और जंगपुरा में बवाल हो गया है। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी (AAP) प्रत्याशी मनीष सिसोदिया ने एक बिल्डिंग में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है। सिसोदिया यहां पुलिस से बहस करते हुए भी नजर आए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने सीलमपुर में फर्जी वोटिंग होने का दावा किया है। बीजेपी का आरोप है कि कुछ महिलाओं ने बुर्के में फर्जी वोटिंग की है।