Edited By Rahul Rana,Updated: 08 Nov, 2024 12:36 PM
सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का मार्केट भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेकेंड हैंड फोन अब कई बड़ी ई-कॉमर्स साइट पर भी मिल रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जिनपर सिर्फ सेकेंड हैंड फोन ही मिलते हैं।
नेशनल डेस्क। सेकेंड हैंड स्मार्टफोन का मार्केट भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेकेंड हैंड फोन अब कई बड़ी ई-कॉमर्स साइट पर भी मिल रहे हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी वेबसाइट भी हैं जिनपर सिर्फ सेकेंड हैंड फोन ही मिलते हैं। सेकेंड फोन के साथ कोई समस्या नहीं होती है, क्योंकि उन्हीं फोन की बिक्री की जाती है जिनकी कंडीशन अच्छी होती है, हालांकि सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले एक चीज जरूर चेक करना चाहिए कि वह फोन कहीं चोरी का तो नहीं है? आइए जानते हैं चेक करने का तरीका...
कहीं आपका फोन चोरी का तो नहीं
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन की साइट पर जाकर आप इसकी जानकारी हासिल कर सकते है।
पहला तरीका यह है कि आप https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाकर मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें। इसके बाद अपने फोन का आईएमईआई नंबर डालकर डालें। यदि आपके फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन चोरी का है।
मैसेज भेजकर भी कर सकते हैं चेक
दूसरा तरीका मैसेज वाला है। आप अपने फोन में KYM लिखकर स्पेस दें और इसके बाद 15 डिजिट वाला आईएमईआई नंबर लिखकर कर 14422 पर सेंड कर दें। यदि आपको अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर नहीं पता है, तो आप *#06# डायल करें। यदि फोन में दो नंबर है तो दो आईएमईआई नंबर आएंगे। किसी भी एक नंबर से आप फोन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
मोबाइल एप निकालेगा पूरी जानकारी
मैसेज के अलावा आप KYM - Know Your Mobile एप का इस्तेमाल कर फोन की जांच कर सकते हैं।
इस एप से आपके फोन की पूरी जानकारी निकल आएगी। यदि इस जानकारी में आपके फोन का आईएमईआई नंबर नहीं दिखाता है और ब्लॉक लिखकर आ रहा है तो समझ जाएं की आपका फोन नकली है।
वहीं अगर आपने चोरी का मोबाइल खरीद लिया है और अगर फोन सर्विलांस पर हुआ तो आप पकड़े जा सकते हैं और आपको चोरी का सामान खरीदने के आरोप में हवालात की हवा भी खानी पड़ सकती है। भले ही पुराना फोन खरीदने से हमारे पैसे की बचत होती है लेकिन कई बार इसमें नुकसान भी झेलना पड़ जाता है, तो ऐसे में कभी भी ज्यादा पुराना फोन नहीं खरीदना चाहिए।
कहां से खरीद सकतें हैं पुराना फोन
रिफर्बिश्ड फोन खरीदना चाहते हैं तो आप ओएलएक्स, फ्लिपकार्ट और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां कम कीमत में अच्छी कंडीशन वाले फोन मिल जाते हैं और कुछ पर तो वारंटी भी मिलती है।