पहले शराब पार्टी की फिर कर दी 2 लोगों की हत्या... Google Maps से खुला 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड का राज़!

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 27 Feb, 2025 03:06 PM

secret of 15 year old double murder revealed through google maps

आधुनिक तकनीक ने हमारी जिंदगी को आसान बनाने के साथ-साथ जटिल से जटिल अपराधों को सुलझाने में भी अहम भूमिका निभाई है। एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें गूगल मैप्स की मदद से 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। यह हत्याकांड 2010...

नेशनल डेस्क। आधुनिक तकनीक ने हमारी जिंदगी को आसान बनाने के साथ-साथ जटिल से जटिल अपराधों को सुलझाने में भी अहम भूमिका निभाई है। एक ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया है जिसमें गूगल मैप्स की मदद से 15 साल पुराने दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ। यह हत्याकांड 2010 में हुआ था और इसमें सेना के पूर्व अफसर लेस्ली टॉड पार्विन ने दो लोगों की हत्या कर दी थी। पार्विन लंबे समय तक फरार था लेकिन हाल ही में गूगल मैप्स की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

हत्या की रात क्या हुआ था?

यह घटना 30 जुलाई 2010 की रात की है जब पूर्व सैन्य अफसर पार्विन ने अपने दो जानने वालों एडगर लोपेज़ और पाब्लो गुटिरेज़-गुज़मैन के साथ शराब पार्टी की थी। इस दौरान एक छोटी सी बहस ने हिंसक रूप ले लिया और पार्विन ने गुस्से में आकर अपनी बंदूक से दोनों का कत्ल कर दिया। 

PunjabKesari

 

रिपोर्ट्स के अनुसार पार्विन ने लोपेज़ से $200 (लगभग 16,500 रुपये) में शारीरिक संबंध बनाने की पेशकश की थी लेकिन लोपेज़ ने इसे ठुकरा दिया। इसी पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ और पार्विन ने गुस्से में आकर गोलियां चला दीं। हत्या के बाद पार्विन मौके से फरार हो गया और पुलिस को उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही लेकिन 15 साल तक उसका कोई सुराग नहीं मिला।

 

यह भी पढ़ें: खुदरा क्षेत्र ने January 2025 में 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि की दर्ज : आरएआई रिपोर्ट

 

गूगल मैप्स से मिली अहम जानकारी

पुलिस को हत्या के चश्मदीद गवाहों से जानकारी मिली थी कि हत्या के बाद पार्विन एक हरे रंग की मिनीवैन से फरार हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कई जगहों पर निगरानी शुरू की। पुलिस को यह संदेह था कि वह लुइसियाना में छिप सकता है इसलिए उन्होंने वहां गाड़ियों के लाइसेंस प्लेट्स की जांच शुरू की। इसी बीच पुलिस को एक कस्बे कोलंबिया में पार्विन से जुड़े एक पते की जानकारी मिली। जब पुलिस ने गूगल मैप्स पर उस जगह की खोज की तो उन्हें घर के ड्राइववे में वही हरी मिनीवैन खड़ी दिखी जिसे गवाहों ने हत्या के समय देखा था। इस जानकारी ने पुलिस को यकीन दिलाया कि उन्होंने सही आदमी को ट्रैक किया है।

PunjabKesari

 

 

गिरफ्तारी और सजा

गूगल मैप्स पर गाड़ी देखने के बाद पुलिस ने पार्विन को पकड़ने के लिए अपनी कार्रवाई तेज़ की। पार्विन के एक रिश्तेदार ने उसे दक्षिण कैरोलाइना लौटने के लिए मना लिया और वहां अगस्त में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

 

PunjabKesari

 

35 साल की सजा

पार्विन के पिता ने अदालत में यह तर्क दिया कि सेना में 20 साल की सेवा और इराक-आफगानिस्तान में तैनाती के कारण पार्विन मानसिक तनाव से गुजर रहा था। 2007 में उसे पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर (PTSD) का पता चला था और बचाव पक्ष ने इसे अपना मुख्य तर्क प्रस्तुत किया। हालांकि दो दिन की सुनवाई के बाद जूरी ने पार्विन को दोषी ठहराया और उसे 35 साल की सजा सुनाई।

वहीं इस मामले ने यह स्पष्ट कर दिया कि कैसे आधुनिक तकनीक, खासकर गूगल मैप्स, अपराधियों को पकड़ने में मददगार साबित हो रही है और पुलिस को पुराने मामलों को सुलझाने में अहम मदद मिल रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!