mahakumb

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले पानीपत में सुरक्षा अलर्ट, भारी पुलिस बल तैनात

Edited By Parveen Kumar,Updated: 08 Dec, 2024 10:13 PM

security alert in panipat before pm modi s visit heavy police force deployed

एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना' की शुरुआत के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर हरियाणा के पानीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय...

नेशनल डेस्क : एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना' की शुरुआत के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के मद्देनजर हरियाणा के पानीपत में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोदी महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना' 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तैयार गई है, जो दसवीं कक्षा उत्तीर्ण हैं। 

अक्टूबर में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह दूसरा हरियाणा दौरा होगा। इससे पहले, वह 18 अक्टूबर को पंचकूला में नायब सिंह सैनी के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि महिला सशक्तीकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप मोदी पानीपत में ‘बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे।

वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि योजना की शुरुआत के समारोह में करीब एक लाख महिलाएं मोदी का स्वागत करेंगी। पूनिया ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री सैनी ने भी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!