दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, नये साल के जश्न के मद्देनजर लिया गया फैसला

Edited By Radhika,Updated: 26 Dec, 2024 06:24 PM

security increased in delhi s border areas

दिल्ली पुलिस ने नये साल के जश्न के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपद्रव और यातायात उल्लंघन के...

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने नये साल के जश्न के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपद्रव और यातायात उल्लंघन के मामलों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस समेत 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों के तैनात रहने की उम्मीद है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘क्रिसमस के बाद, हमने नये साल की पूर्व संध्या के लिए सुरक्षा व्यवस्था के वास्ते एक मजबूत योजना बनाई है। हम चाहते हैं कि सभी लोग नये साल का स्वागत बड़े उत्साह के साथ करें लेकिन किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।'' पुलिस के अनुसार पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के उपद्रव से निपटने के लिए सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां, अवरोधक और अर्धसैनिक बलों की तैनाती समेत अतिरिक्त कर्मी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली की सीमा हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती है और यह राजस्थान के निकट है। इन तीनों राज्यों से बड़ी संख्या में लोग नये साल का जश्न मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी पहुंचते हैं।

PunjabKesari

पुलिस ने कहा कि उसने क्रिसमस के लिए पहले ही 10 से अधिक स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर रखा है, लेकिन अब उसने सुरक्षा को और बढ़ा दिया है और 15 से अधिक उन स्थानों पर बड़ी संख्या में कर्मियों को तैनात किया गया है, जहां से वाहन राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करते हैं। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यातायात पुलिस ने मोटरसाइकिल पर ‘स्टंट' करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने से निपटने के लिए पहले ही एक योजना तैयार कर ली है। यातायात पुलिस की मदद के लिए विभिन्न थानों से अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।'' पुलिस के अनुसार पालियों में ड्यूटी होगी और थाना प्रभारियों (एसएचओ) को नये साल की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी टीमों के साथ सड़क पर रहने का आदेश दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ‘स्टंट' जैसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया तो सुरक्षाकर्मी वाहन जब्त कर लेंगे और सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘नये साल के जश्न के लिए हमारी टीम बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला, रैन बसेरों और अन्य स्थानों की जांच कर रही हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि कोई व्यक्ति बिना उचित दस्तावेज के तो नहीं रह रहा है। हमने राष्ट्रीय राजधानी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करने के लिए पहले ही विशेष अभियान शुरू कर दिया है।'' दिल्ली पुलिस की यातायात एवं अन्य इकाइयों के दस हजार से अधिक पुलिसकर्मी निगरानी बनाए रखेंगे।

दिल्ली यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मियों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य ध्यान कनॉट प्लेस, हौजखास, बाजारों और मॉल के आसपास रहेगा। उन्होंने कहा कि कनॉट प्लेस में वैध स्टिकर वाले वाहनों को ही इनर सर्किल क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस स्टिकर वितरित करेगी। उन्होंने कहा कि इंडिया गेट पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे, जहां लोग नये साल का जश्न मनाने आते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!