Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jan, 2025 11:19 AM
होशियारपुर के एक श्मशान घाट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑस्ट्रेलिया से आए युवक के शव को संस्कार के लिए ताबूत से निकालते ही परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। दरअसल, परिवार वालों को पहले बताया...
नेशनल डेस्क: होशियारपुर के एक श्मशान घाट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑस्ट्रेलिया से आए युवक के शव को संस्कार के लिए ताबूत से निकालते ही शव देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन-फानन में परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। दरअसल, परिवार वालों को पहले बताया गया था कि दविंदर ने ऑस्ट्रेलिया में आत्महत्या की है, लेकिन जब शव का निरीक्षण किया गया, तो गले और पेट पर गहरे कट के निशान पाए गए। इस पर परिजनों ने शक जताया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है।
बता दें कि मामला हरियाना रोड स्थित श्मशान घाट का है। मृतक दविंदर (44) दो साल पहले अपनी पत्नी के पास ऑस्ट्रेलिया गया था। हालांकि, कुछ समय पहले दविंदर और उसकी पत्नी के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद वह अलग रहने लगा था। इस बीच, लोहड़ी के दिन दविंदर की मौत की खबर परिवार को मिली, जिससे वे सदमे में आ गए थे।
मृतक के परिजनों ने बहु समेत ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप
शव के ऑस्ट्रेलिया से भारत आने के बाद वीरवार दोपहर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट लाया गया। जब ताबूत खोला गया, तो परिवारवालों ने शव पर कट के निशान देखे, जिसके बाद उन्होंने हत्या का आरोप अपनी बहु और ससुरालवालों पर लगाया।
पुलिस ने कब्जे में लिया शव
परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और यह स्पष्ट करने की कोशिश कर रही है कि दविंदर की मौत आत्महत्या थी या हत्या का मामला था।