Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 03:43 PM

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को हुए सीएसके बनाम आरसीबी (CSK vs RCB) के हाई-वोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला क्रिकेट फैंस को बिल्कुल पसंद...
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 में शुक्रवार को हुए सीएसके बनाम आरसीबी (CSK vs RCB) के हाई-वोल्टेज मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) के 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला क्रिकेट फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही। जब टीम को एक अनुभवी और विस्फोटक बल्लेबाज की जरूरत थी, तब धोनी ने खुद से पहले सैम कर्रन (Sam Curran) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे खिलाड़ियों को भेज दिया। एमएस धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 16 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे। हालांकि उनकी यह पारी सीएसके को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थी। धोनी के इस फैसले को लेकर फैंस और क्रिकेट दिग्गज दोनों ने सवाल उठाए हैं।
सहवाग का मजेदार ताना
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने भी धोनी पर कटाक्ष किया। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, "जल्दी आ गए न।" सहवाग का यह बयान साफ इशारा करता है कि जब टीम को जरूरत थी, तब धोनी बल्लेबाजी के लिए नहीं आए और जब मैच लगभग हाथ से निकल चुका था, तब उन्होंने मैदान पर कदम रखा।
धोनी के इस फैसले से क्रिकेट फैंस भी काफी निराश दिखे और ट्विटर (X) पर उनकी जमकर आलोचना की। कई यूजर्स ने लिखा कि धोनी को खुद आगे आकर टीम की जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी, न कि अंत में आकर सिर्फ बड़े शॉट लगाने चाहिए थे। कुछ लोगों ने उनकी इस रणनीति को "बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते" जैसा बताया।
क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल है?
43 साल के धोनी के लिए यह आईपीएल आखिरी सीजन माना जा रहा है और ऐसे में फैंस उन्हें ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। लेकिन अगर वह इसी तरह निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आते रहे, तो शायद यह आखिरी मौका होगा जब दर्शक उन्हें मैदान पर ज्यादा देर देख पाएंगे।
धोनी को लेकर एक्सपर्ट्स की राय
क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि "धोनी को नंबर 5 या 6 पर आकर पारी को संभालना चाहिए था।" अगर वह जल्दी आते, तो शायद मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। हालांकि कुछ पूर्व क्रिकेटरों का यह भी कहना है कि धोनी अपनी फिटनेस और रणनीति के आधार पर ही यह फैसले ले रहे हैं।