Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2024 03:52 PM
बीते दिन विश्वभर में 'विश्व शौचालय दिवस' के रूप में मनाया गया है। इस संदर्भ में एमपी के इंदौर में एक अलग अभियान चलाया गया है। इस अभियान का नाम ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ रखा गया। इसमें लोगों को शौचालयों के सामने मोबाइल फोन से सेल्फी लेनी है।
नेशनल डेस्क: बीते दिन विश्वभर में 'विश्व शौचालय दिवस' के रूप में मनाया गया है। इस संदर्भ में एमपी के इंदौर में एक अलग अभियान चलाया गया है। इस अभियान का नाम ‘शौचालय सुपर स्पॉट’ रखा गया। इसमें लोगों को शौचालयों के सामने मोबाइल फोन से सेल्फी लेनी है। इस अभियान के तहत इंदौर शहर में 1 लाख से भी ज्यादा लोगों ने शौचालय के साथ सेल्फी ली है।
‘शौचालय सुपर स्पॉट’ अभियान को लेकर इंदौर की नगर निगम द्वारा चलाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि अभियान का मकसद शहर के 700 से अधिक सार्वजनिक शौचालयों और मूत्रालयों और इसके साथ ही झुग्गी बस्तियों में घरों के भीतर बने शौचालयों की साफ-सफाई को प्रोत्साहित करना था। अभियान के तहत मंगलवार रात 9 बजे तक 1 लाख से ज़्यादा लोग सेल्फी ले चुके थे।
इस मौके पर मेयर ने इंदौर के लोगों को धन्यवाद देते हुए X पर लिखा- "विश्व शौचालय दिवस पर ‛शौचालय सुपर स्पॉट अभियान’ के तहत हमने 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा था, और आप सभी की सहभागिता से हमारे इंदौर ने इसे 1,02,202 सेल्फी के साथ अर्जित कर दिखाया है। यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इंदौरवासियों के स्वच्छता के प्रति समर्पण और जागरूकता की अद्भुत मिसाल है। आपके द्वारा ली गई प्रत्येक सेल्फी में इंदौर की साफ-सफाई के प्रति आपका प्रेम छुपा है। इस उपलब्धि पर मैं आप समस्त शहरवासियों को इस सफलता के लिए सादर धन्यवाद प्रेषित करता हूँ, आप सभी की सहभागिता ने इसे संभव बनाया है। इंदौर, आप ही हैं हमारे असली हीरो!"