बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, अपोलो अस्पताल में कराया गया भर्ती

Edited By Pardeep,Updated: 04 Jul, 2024 09:15 AM

senior bjp leader lk advani s health deteriorates again

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता नेता लालकृष्ण आडवाणी को अपोलो अस्पताल में एडमिट कराया गया है। आज देर शाम उन्हें मथुरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी को रात 9 बजे अपोलो अस्पताल में डॉ....

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नेता लाल कृष्ण आडवाणी को बुधवार रात यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज देर शाम उन्हें मथुरा रोड स्थित अपोलो अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लालकृष्ण आडवाणी को रात 9 बजे अपोलो अस्पताल में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर है और वे निगरानी में हैं। 

इससे पहले 26 जून को भी तबीयत बिगड़ने पर लाल कृष्ण आडवाणी देर रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था। लालकृष्ण आडवाणी की मूत्रविज्ञान, हृदयरोग विज्ञान और जेरिएट्रिक मेडिसिन सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने जांच की थी। हालांकि अगले दिन 27 जून को उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था।  एम्स अस्पताल के अधिकारियों ने बताया, ''आडवाणी को वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लालकृष्ण आडवाणी की उम्र 96 वर्ष है। 

आडवाणी को मिला था भारत रत्न 
आडवाणी को इसी साल देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। आडवाणी तबीयत के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके थे, इसलिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 30 मार्च को उनके आवास पर जाकर भारत रत्न से सम्मानित किया। औपचारिक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और लालकृष्ण आडवाणी के परिवार के सदस्य शामिल हुए। 
 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!