सीनियर सिटीजन सोसायटी का नेक काम, बेटी मान घर-घर सब्जी पहुंचाने वाली युवती की करवाई शादी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 24 Dec, 2024 12:50 PM

senior citizen society arranged girl marriage who deliver vegetables to homes

सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने एक युवती की शादी कराकर समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है। इस युवती ने पिछले पांच वर्षों से सोसायटी में घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम किया था, जिसे सोसायटी के लोग अपनी बेटी की तरह मानते...

नेशनल डेस्क. सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी ने एक युवती की शादी कराकर समाज के लिए एक अनोखी मिसाल पेश की है। इस युवती ने पिछले पांच वर्षों से सोसायटी में घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम किया था, जिसे सोसायटी के लोग अपनी बेटी की तरह मानते थे। सोसायटी के सदस्यों ने उसका विवाह कराने का बीड़ा उठाया और शादी का पूरा खर्च खुद उठाया।

सोसायटी के क्लब हाउस में हुई शादी

सोमवार को सोसायटी के क्लब हाउस में एक सादे और गरिमामयी समारोह में युवती पूजा की शादी रोहित नाम के युवक से कराई गई। शादी में घरेलू सामान जैसे बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी चीजें दहेज के रूप में दी गईं। इस शादी का पूरा खर्च सोसायटी के सदस्यों ने मिलकर उठाया। शादी में सोसायटी के 200 से अधिक सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने खाने-पीने का इंतजाम भी किया था।

पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति थी कमजोर

पूजा के पिता सतपाल दिल्ली के जैतपुर से सब्जी बेचने का काम करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह पहले ही तीन बेटियों की शादी कर चुके थे। पूजा की शादी की जिम्मेदारी सोसायटी के लोगों ने उठाई। पूजा की शादी रोहित से हुई है, जो पहले सुरक्षाकर्मी की नौकरी करता था, लेकिन अब एक कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता है।

कोरोना काल में पूजा ने की थी सोसायटी की मदद

सोसायटी के सदस्य आरके अरोड़ा ने बताया कि कोरोना काल के दौरान पूजा ने सोसायटी के सभी लोगों को घर-घर सब्जी पहुंचाने का काम किया था। वह एक फोन कॉल पर बिना देरी के सब्जी घर तक पहुंचाती थी, खासकर उन लोगों की मदद करती थी, जो घर में अकेले थे। उसकी निष्ठा और जिम्मेदारी को देखते हुए सोसायटी के लोग उसे अपनी बेटी की तरह मानने लगे थे।

पूजा को विदा करते समय भावुक हुए सोसायटी के लोग 

सोसायटी के लोगों ने पूजा और रोहित की शादी धूमधाम से कराई और पूजा को ससुराल विदा करते वक्त बहुत प्यार और सम्मान दिया। इस दौरान सोसायटी के कई सदस्य, जैसे एमएस अग्रवाल, अश्विनी लांबा, दिनेश शर्मा, प्रमोद गुप्ता और आरसी शर्मा भी मौजूद थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!