Bomb Threat: नहीं थम रहा बम की धमकियों का सिलसिला, चार दिन में 21 उड़ानों को मिली धमकी

Edited By Utsav Singh,Updated: 17 Oct, 2024 06:30 PM

series of bomb threats not stopping 21 flights threatened four days

घरेलू विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहने के बीच इसी तर्ज पर बृहस्पतिवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले चार दिनों में 21 उड़ानों को बम से...

नेशनल डेस्क : घरेलू विमानन कंपनियों की उड़ानों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला चौथे दिन भी जारी रहने के बीच इसी तर्ज पर बृहस्पतिवार को विस्तारा और इंडिगो एयरलाइंस की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पिछले चार दिनों में 21 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है और धमकी के कारण रियाद जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को मस्कट की ओर मोड़ दिया गया।

एयरलाइन के अनुसार, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से मुंबई आ रहे विस्तारा एयरलाइन के एक विमान को, बम की धमकी मिलने के बाद बृहस्पतिवार को आपात स्थिति में मुंबई हवाई अड्डे पर उतारा गया। उसने बताया कि बोइंग 787 विमान को अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के लिए अलग स्थान पर खड़ा कर दिया गया है। विमान में यात्री और चालक दल के सदस्यों को मिलाकर कुल 147 लोग मौजूद थे। इसी समय, तुर्की के इस्तांबुल से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो के एक विमान में भी बम की धमकी मिली। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा व्यापक सुरक्षा जांच के लिए विमान को एक अलग स्थान पर ले जाया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त सभी धमकियां झूठी निकलीं।

बुधवार को इंडिगो की चार उड़ानें, स्पाइसजेट की दो उड़ानें और अकासा एयर की एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। वहीं मंगलवार देर रात विस्तारा और एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक-एक उड़ान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इंडिगो को तीन उड़ानों में बम की धमकी मिली, जिसमें रियाद-मुंबई की एक उड़ान भी शामिल है, जिसे मस्कट (ओमान) की ओर मोड़ दिया गया। रियाद सऊदी अरब का एक शहर है। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमान को अलग-थलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित रूप से उतार लिया गया है। मुंबई से सिंगापुर जाने वाली एक अन्य उड़ान को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला और उड़ान को सिंगापुर में उतारा गया। साथ ही, चेन्नई से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को भी सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिला।

यह भी पढ़ें-  MSP Hike: दिवाली पर मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, रबी फसलों की MSP में की बढ़ोतरी, जानिए नया रेट

एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि लखनऊ में उतरने के बाद विमान को एक अलग जगह पर खड़ा किया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। मंगलवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी से मुंबई जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान को बम की धमकी के बाद अहमदाबाद भेज दिया गया। बम की धमकी के बाद बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की उड़ान बुधवार दोपहर दिल्ली लौट आई। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘16 अक्टूबर को दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरने वाली और 174 यात्रियों, 3 शिशुओं और 7 चालक दल के सदस्यों को लेकर जाने वाली अकासा एयर की एक उड़ान को सुरक्षा अलर्ट मिला।''

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन के ‘एक्स' हैंडल को दो उड़ानों-एक लेह-दिल्ली और दूसरी दरभंगा-मुंबई के बारे में बम की धमकी का संदेश मिला। प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों विमानों में सवार यात्री सुरक्षित उतर गए। संबंधित अधिकारियों से आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद विमानों को आगे की उड़ानों के लिए रवाना कर दिया गया।'' दिल्ली से हांगकांग जाने वाली विस्तारा की एक उड़ान को 15 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। एयरलाइन के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि विमान बुधवार की सुबह सुरक्षित रूप से हांगकांग में उतरा, जहां विमान को परिचालन फिर से शुरू करने की मंजूरी देने से पहले सभी अनिवार्य सुरक्षा जांच की गई।

यह भी पढ़ें-  BSNL लाने जा रही D2D टेक्नोलॉजी, बिना सिम कर सकेंगे कॉलिंग... Airtel और Jio की बढ़ी टेंशन

मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मंगलवार रात कोच्चि से दुबई जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान में बम होने की धमकी मिली और बाद में उड़ान को दुबई में सुरक्षित उतार लिया गया। घटना पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई। विभिन्न विमानन कंपनियों को भेजे गए अनेक फर्जी धमकी भरे संदेशों का मुद्दा बुधवार को संसदीय समिति के समक्ष उठा। नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनाम ने जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद संजय झा की अध्यक्षता वाली परिवहन, पर्यटन और संस्कृति से संबंधित स्थायी समिति की बैठक में कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ जानकारी एकत्र की है और कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे फर्जी संदेशों के कुछ अन्य मामलों पर भी काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-  Sahara Group के दफ्तरों पर ED की छापेमारी, दिल्ली के भी कई ठिकानों पर रेड

सूत्रों के मुताबिक, वुअलनाम ने जांच जारी होने के कारण मामले की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए अधिक विवरण साझा करने से इनकार कर दिया। मंगलवार को नौ विमानों में बम होने की धमकी मिली और उनमें से एक, दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान को कनाडा के एक हवाई अड्डे पर भेज दिया गया। इकालुइट हवाई अड्डे पर फंसे यात्रियों को कनाडा वायुसेना के विमान से शिकागो ले जाया गया। मंगलवार को मदुरै से सिंगापुर जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सिंगापुर सशस्त्र बलों ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने के लिए दो लड़ाकू विमानों को भेजा था, ताकि विमान को सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारा जा सके। सोमवार को तीन विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!