भारत में कड़ाके की सर्दी: दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट, कोहरा और बारिश से बढ़ी लोगों की मुश्किलें

Edited By Rohini,Updated: 05 Jan, 2025 08:40 AM

severe cold in india yellow alert in delhi ncr

देश भर में ठंड का मौसम पूरी तरह से सख्त हो चुका है। कोहरे और शीतलहर ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी और गलन बढ़ गई है जिससे लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग...

नेशनल डेस्क। देश भर में ठंड का मौसम पूरी तरह से सख्त हो चुका है। कोहरे और शीतलहर ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की सर्दी और गलन बढ़ गई है जिससे लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग ने फिर से कई राज्यों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।

सर्दी और कोहरे से परेशान लोग

देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा देखने को मिल रहा है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा और दिन में शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। खासकर बुजुर्ग और बच्चे घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। दिल्ली और उत्तर प्रदेश में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई गई है। यह बारिश सर्दी को और बढ़ा सकती है।

बारिश और बर्फबारी से बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में हल्की बारिश हो सकती है जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। बिहार में भी ठंड बढ़ने की संभावना है। 6 जनवरी को दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में अलग-अलग इलाकों में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी और बारिश का अनुमान है जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और कुछ पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राज्य जैसे नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में रात और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है।

कोहरे ने यातायात को किया प्रभावित

कोहरे के कारण शनिवार को कई शहरों में यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ। खासकर हवाई और रेल यात्रा में भारी देरी हुई। करीब 400 फ्लाइट्स और 80 ट्रेनों पर इसका असर पड़ा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और पंजाब में कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम रही।

दृश्यता में कमी, ट्रेनों और उड़ानों में देरी

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के बहराईच, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और पंजाब के लुधियाना और हलवारा में दृश्यता केवल 200 मीटर तक रही। वहीं यूपी के आगरा, बरेली और बलिया में दृश्यता 500 मीटर रही। दिल्ली के सफदरजंग में भी दृश्यता 400 मीटर दर्ज की गई जबकि बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 मीटर की दृश्यता रही।

वहीं ठंड, कोहरे और बारिश ने देशभर में लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में इन परिस्थितियों के और भी बढ़ने का अनुमान जताया है। लोग अलाव, हीटर और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!