Edited By Anu Malhotra,Updated: 22 Mar, 2025 03:10 PM

IPL 2025 का धमाकेदार आगाज आज से होने जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। इस मैच में शाहरुख खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए मैदान में होंगे। शाहरुख न केवल बॉलीवुड के बादशाह...
नेशनल डेस्क: IPL 2025 का धमाकेदार आगाज आज से होने जा रहा है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबला होगा। इस मैच में शाहरुख खान अपनी टीम KKR को सपोर्ट करने के लिए मैदान में होंगे। शाहरुख न केवल बॉलीवुड के बादशाह हैं, बल्कि आईपीएल में अपनी टीम के मालिक भी हैं, और इस खेल से वह हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं। आइए जानें, शाहरुख खान की आईपीएल से कमाई के बारे में दिलचस्प बातें। बता दें कि शाहरुख फिल्मों से जमकर कमाई करते हैं, वहीं आईपीएल के जरिए भी उनकी आमदनी में कोई कमी नहीं आती।
हर साल शाहरुख खान की आईपीएल से कमाई
रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL की सभी टीमों को BCCI से ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और स्पॉन्सरशिप से मिलने वाली कमाई का एक अंश मिलता है। इसके अलावा, शाहरुख खान अपनी टीम के जरिए ब्रांड एंडोर्समेंट, मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस के अलावा बीसीसीआई द्वारा इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी से भी मोटी कमाई करते हैं। इन सभी प्रोजेक्ट से शाहरुख हर साल अपनी टीम से करीब 250 करोड़ रुपये की कमाई करते हैं।
टीम में शाहरुख की हिस्सेदारी
शाहरुख की टीम में 55 प्रतिशत हिस्सेदारी है, इसके अलावा केकेआर के पार्टनर्स जूही चावला और उनके पति जय मेहता भी हैं। ये तीनों अक्सर मैचों के दौरान एक साथ नजर आते हैं और टीम को चीयर करते हैं। वहीं खर्चे की बात करे तो शाहरूख और जूही अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा अपनी टीम पर खर्च करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख लगभग 100 करोड़ रुपये अपनी टीम पर खर्च करते हैं, जो खिलाड़ियों को खरीदने और टीम के मैनेजमेंट पर खर्च होते हैं। वहीं, केकेआर टीम सालाना करीब 150 करोड़ रुपये की कमाई करती है।
रिपोर्ट के अनुसार, KKR के पार्टनर्स ने फ्रेंचाइजी को 75.09 मिलियन डॉलर (लगभग 570 करोड़ रुपये) की भारी कीमत पर खरीदा था। आईपीएल में तीन ट्रॉफियां जीतने के साथ, केकेआर तीसरी सबसे सफल टीम बन गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 2012, 2014 और 2024 में आईपीएल ट्रॉफी जीतकर कुल 3 बार चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।