Edited By Archna Sethi,Updated: 10 Aug, 2023 06:54 PM
शहीद सम्मान तिरंगा यात्रा जाएगी निकाली
चंडीगढ़ , 10 अगस्त- (अर्चना सेठी) देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो चुके हैं। आजादी के इस अमृत महोत्सव में राज्य की सभी विधानसभाओं में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि 14 अगस्त तक निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश के प्रति समर्पण का संकल्प लेना है और अन्य लोगों को इस तिरंगा उत्सव में सम्मिलत होने के लिए प्रोत्साहित करना है। हाथों में राष्ट्रध्वज और देशभक्ति के नारों से पूरा हरियाणा तिरंगामय नजर आएगा।
स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि "मेरी-माटी-मेरा देश" अभियान के तहत देश के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीदों के गांवों से मिट्टी लेकर कलश में एकत्रित करेंगे। हरियाणा से 311 कलशों में मिट्टी दिल्ली जाएगी जिससे अमृत वाटिका विकसित की जाएगी।