mahakumb

मन्नत खाली करेंगे शाहरुख खान, पत्नी और बच्चों के साथ किराए के घर में होंगे शिफ्ट, जानिए क्यों

Edited By rajesh kumar,Updated: 26 Feb, 2025 06:53 PM

shahrukh khan will vacate mannat

बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान अपने आलीशान बंगले 'मन्नत' को रेनोवेशन के कारण कुछ महीनों के लिए खाली करने जा रहे हैं। शाहरुख और उनका परिवार अब बांद्रा में स्थित 'पूजा कासा' नामक बिल्डिंग में दो लग्ज़री डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर रहेंगे। यह...

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के 'किंग खान' शाहरुख खान अपने आलीशान बंगले 'मन्नत' को रेनोवेशन के कारण कुछ महीनों के लिए खाली करने जा रहे हैं। शाहरुख और उनका परिवार अब बांद्रा में स्थित 'पूजा कासा' नामक बिल्डिंग में दो लग्ज़री डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर रहेंगे। यह अपार्टमेंट शाहरुख ने जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपशिखा से किराए पर लिया है।

मन्नत में होगा बड़ा रेनोवेशन
मुम्बई के बांद्रा बैंडस्टैंड के सामने स्थित 'मन्नत' की कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए है, जो न केवल शाहरुख खान के लिए, बल्कि पर्यटकों के लिए भी बेहद आकर्षण का केंद्र है। शाहरुख और उनका परिवार पिछले 25 सालों से इस बंगले में रह रहा है। अब 'मन्नत' में बड़े पैमाने पर रेनोवेशन का काम शुरू होगा, जिसके लिए कोर्ट और नगर निगम से मंजूरी ली जा चुकी है। इस रेनोवेशन का काम मई 2025 में शुरू होगा और अनुमान है कि इसमें कम से कम दो महीने का समय लगेगा। रेनोवेशन के दौरान शाहरुख खान और उनका परिवार अस्थायी रूप से किराए के घर में शिफ्ट हो जाएगा।

किराए पर ली गई लग्जरी अपार्टमेंट्स
शाहरुख ने पाली हिल के 'पूजा कासा' बिल्डिंग में दो डुप्लेक्स अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं। इन अपार्टमेंट्स के लिए शाहरुख ने 14 फरवरी को 'लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट' साइन किया है, जिसमें कुल किराया 24.15 लाख रुपए प्रति महीना तय किया गया है, यानी सालाना 2.9 करोड़ रुपए। शाहरुख ने तीन साल के लिए इन अपार्टमेंट्स को लीज़ पर लिया है, जिसके लिए कुल 8.70 करोड़ रुपए किराया चुकाएंगे।

अपार्टमेंट्स की लोकेशन और सिक्योरिटी
ये अपार्टमेंट्स इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल पर हैं, और शाहरुख खान का नया पता यहीं होगा। इन अपार्टमेंट्स में शाहरुख का परिवार रहेंगे और साथ ही उनका ऑफिस भी सेटअप किया जाएगा। इसके अलावा, अपार्टमेंट्स की सुरक्षा को भी बढ़ाया जाएगा, ताकि शाहरुख और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!