Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Mar, 2025 03:30 PM

कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद एक बार फिर चर्चा में हैं। पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' कहा था, जिस पर बवाल मच गया था, और अब उन्होंने इस्लाम को लेकर एक नया बयान दिया है। उनका दावा है कि दुनिया में गणित इस्लाम के जरिए...
नेशनल डेस्क: कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद एक बार फिर चर्चा में हैं। पहले उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' कहा था, जिस पर बवाल मच गया था, और अब उन्होंने इस्लाम को लेकर एक नया बयान दिया है। उनका दावा है कि दुनिया में गणित इस्लाम के जरिए आया है। इस बयान पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है और बीजेपी नेताओं ने इस पर तंज भी कसे हैं।
बीजेपी नेताओं ने किया कटाक्ष
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शमा मोहम्मद के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस में यह तय हो गया है कि राहुल गांधी अकेले ही सभी बेतुके बयान नहीं देंगे।"
इस पर बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में कई लोग हैं जो राहुल गांधी से भी ज्यादा बेतुके बयान दे सकते हैं। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, "क्या आपने कांग्रेस की सेक्युलर ब्रिगेड की चुप्पी देखी? जब कट्टरपंथियों ने मोहम्मद शमी को रोजा न रखने पर निशाना बनाया, तब कोई कुछ नहीं बोला। जब रोहित शर्मा को उनके वजन के लिए गाली दी गई, तब भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।"
मोहम्मद शमी के बचाव में दिया था बयान
शमा मोहम्मद का यह बयान तब आया जब भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को एक मौलाना ने रोजा न रखने के लिए आलोचना की थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "इस्लाम में कोई यह नहीं कहता कि आपको खेल के दौरान रोजा रखना ही होगा। रमजान के दौरान इस्लाम में एक प्रावधान है कि अगर कोई यात्रा कर रहा हो, तो उसे रोजा रखने की जरूरत नहीं है। शमी एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेल रहे हैं, जहां उन्हें प्यास लग सकती है। इस्लाम एक बहुत ही वैज्ञानिक धर्म है।"
रोहित शर्मा को बताया था 'मोटा', सोशल मीडिया पर हुआ विवाद
इससे पहले शमा मोहम्मद तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को 'मोटा' कहा था और उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हुई। कांग्रेस ने इस बयान से किनारा करते हुए उन्हें पोस्ट डिलीट करने का निर्देश दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना पोस्ट हटा दिया।