शंभूराज देसाई ने कुणाल कामरा को दी धमकी, कहा- अब शिवसेना की भाषा में मिलेगा प्रसाद

Edited By Radhika,Updated: 27 Mar, 2025 04:17 PM

shambhuraj desai threatened kunal kamra

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है। कामरा की टिप्पणी पर शिवसैनिकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की विवादित टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है। कामरा की टिप्पणी पर शिवसैनिकों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने कामरा को धमकी दी है।

शंभूराज देसाई का बयान-
शंभूराज देसाई ने कहा कि कुणाल कामरा अब हद से बाहर हो गया है। उन्होंने कहा कि पहले उसने शिंदे साहब के बारे में एक विवादित वीडियो बनाया, जिसे हम उसके स्टूडियो में जाकर जवाब दे चुके हैं। अब वह जानबूझकर रोज नया वीडियो जारी कर रहा है। देसाई ने कहा कि कामरा ने पहले शिंदे, सीतारमण, पीएम मोदी और सुप्रीम कोर्ट के बारे में गलत बातें कही थीं। अब सहनशीलता खत्म हो गई है, और शिवसैनिकों की भाषा में उसे जवाब दिया जाएगा।

शिवसैनिकों की चेतावनी-

शंभूराज देसाई ने कहा कि हम जहां भी कामरा छिपा है, उसे पकड़कर बाहर लाएंगे और उसे उसका "प्रसाद" देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि अब कामरा को शिवसैनिकों से बचकर नहीं निकलना चाहिए। मंत्री होने के बावजूद, वे पहले शिवसैनिक हैं और अपनी भाषा में जवाब देंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

80/7

11.0

Kolkata Knight Riders are 80 for 7 with 9.0 overs left

RR 7.27
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!