Edited By Radhika,Updated: 15 Mar, 2025 04:10 PM

महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में किसानों के सुसाइड पर शरद पवार ने चिंता जताई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ से जो जानकारी मिली है, वह टेंशन वाली है।
नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और विदर्भ में किसानों के सुसाइड पर शरद पवार ने चिंता जताई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मराठवाड़ा और विदर्भ से जो जानकारी मिली है, वह टेंशन वाली है। दूसरी जगह से भी इसके लिए डाटा इक्ट्ठा किया जाएगा और किसानों के लिए एक पॉलिसी तैयार की जाएगी। राज्य सरकार के आकंड़ों के मुताबिक, 2024 में महाराष्ट्र में 2635 किसानों ने आत्महत्या की है। पवार ने यह बयान उस समय दिया जब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि जयंत पाटिल अजित पवार की पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि खेती में एक नई क्रांति आने वाली है, जिसमें गन्ने की खेती में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग किया जाएगा। पवार ने बताया कि एआई तकनीक का इस्तेमाल गन्ने की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। इस नई पहल में कई चीनी मिलें भी शामिल होंगी और जल्द ही एक क्रांतिकारी निर्णय लिया जाएगा, जिससे एआई का उपयोग खेती की प्रक्रिया में किया जाएगा।
इसके साथ ही, पवार ने बीड जिले की स्थिति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि बीड कभी एक शांतिपूर्ण जिला था, लेकिन संतोष देशमुख (सरपंच) की हत्या के बाद यह चर्चा में आया। पवार ने बताया कि बीड से उनकी पार्टी के छह सदस्य चुने गए थे, लेकिन उनमें से कुछ ने अपनी सत्ता का दुरुपयोग किया, जिसका नकारात्मक असर अब देखा जा रहा है।