mahakumb

Share Market: 24000 का स्तर छूयेगी निफ्टी, ये 5 शेयर चमका सकते हैं आपकी किस्मत

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 19 Feb, 2025 05:30 PM

share market these 5 stocks can brighten your fortune

बाजार की टेक्निकल स्थिति पर M Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा का मानना है कि निफ्टी 23300 के ऊपर जा सकता है और यदि निफ्टी 23400 के ऊपर निकलता है, तो यह एक बड़ी रैली का संकेत हो सकता है। राहुल के अनुसार, यदि 23400 का स्तर...

बिजनेस डेस्क: बाजार की टेक्निकल स्थिति पर M Financial Services के डायरेक्टर और हेड ऑफ रिसर्च राहुल शर्मा का मानना है कि निफ्टी 23300 के ऊपर जा सकता है और यदि निफ्टी 23400 के ऊपर निकलता है, तो यह एक बड़ी रैली का संकेत हो सकता है। राहुल के अनुसार, यदि 23400 का स्तर टूटता है तो निफ्टी 24000 तक भी जा सकता है, जिससे ट्रेडर्स को पोजीशनल कॉल लेने की सलाह दी जाती है। उनका कहना है कि बाजार में फिलहाल शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग का माहौल है, लेकिन अगर निफ्टी 23400 के ऊपर जाता है, तो पोजीशनल ट्रेडिंग के लिए सही समय होगा।

बैंकिंग और मिडकैप शेयरों में भारी खरीदारी

आज के बाजार में बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली है। निफ्टी में 200 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है, जिससे निफ्टी 23000 के पार पहुंच गया है। बैंक निफ्टी में भी करीब 500 अंक की तेजी आई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी काफी खरीदारी हो रही है। इन दोनों इंडेक्स ने अच्छा प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि बाजार में सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

निफ्टी में 23200 से 23300 तक का टारगेट

राहुल शर्मा के मुताबिक, आज निफ्टी में एक मजबूत बाउंसबैक देखने को मिल रहा है और निफ्टी 23200-23300 तक जा सकता है। उनका मानना है कि निफ्टी में गिरावट का असर काफी हद तक कम हो चुका है। इस समय लार्ज कैप शेयरों में निवेश करने का सही समय है। राहुल के मुताबिक, निफ्टी ने 22800 के स्तर को कई बार तोड़ने की कोशिश की, लेकिन हर बार यहां से रिकवरी देखने को मिली है। अब बाजार में स्थिरता लौटने के संकेत मिल रहे हैं।

राहुल शर्मा के पसंदीदा लार्ज कैप शेयर

राहुल शर्मा ने लार्ज कैप शेयरों में निवेश की सलाह दी है। उनका मानना है कि रिलायंस और एचडीएफसी बैंक में तेजी आ सकती है। एचडीएफसी बैंक के बारे में उनका कहना है कि इस शेयर की कीमत 1800 रुपये तक जा सकती है। इसके अलावा, उन्होंने बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट और ब्रिटानिया जैसे शेयरों की भी सराहना की है। ये सभी शेयर एक अच्छे निवेश विकल्प हो सकते हैं और शॉर्ट टर्म में इनमें तेजी देखने को मिल सकती है।

जोमैटो के शेयरों में भी तेजी के संकेत

राहुल शर्मा ने जोमैटो के शेयरों का विश्लेषण करते हुए कहा कि इसका तकनीकी सेटअप काफी मजबूत है। जनवरी और फरवरी के लो के बीच का अंतर बताता है कि खराब बाजार में भी इस स्टॉक ने अपने बेस को बचाए रखा है। जोमैटो के शेयरों में 205-210 के रेंज में सपोर्ट देखने को मिला है। इस बाउंसबैक में राहुल का मानना है कि स्टॉक 245 रुपये तक जा सकता है। वर्तमान स्तरों पर 220 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!